State bank sbi miss call balance number | SBI बैंक बैलेंस चेक नंबर

अगर आप state bank ka balance check karne ka number search कर रहे है तो यहाँ हम उसकी पूरी जानकारी बताने जा रहे है, इस जानकारी में आप sbi miss call balance numbe के बारे में जानेंगे. अगर आप अभी भी अपना बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए, bank या atm पर जाते है. तो अब आपको ऐसा करने की जरुरत नहीं, आप घर बैठे ही खाते में कितने पैसे है यह कुछ ही seconds में पता लगा सकते है.

If you are searching state bank ka balance check karne ka number then here we are going to tell its complete information, in this information you will know about sbi miss call balance number. If you still go to bank or atm to check your bank account balance. So now you do not need to do this, you can find out how much money is in the account sitting at home in a few seconds.


State bank sbi miss call balance number | SBI बैंक बैलेंस चेक नंबर


इस तरीके का आप इस्तेमाल करते है तो इससे आपका काफी समय बचेगा, और इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत भी नहीं पड़ती, और यह काम बहुत ही आसान है. इसमें आपको केवल bank द्वारा provide किये गए number पर missed call देना होता है, जिसके कुछ ही seconds बाद आपके bank account का balance message द्वारा आपके mobile number पर भेज दिया जाता है.

If you use this method, then it will save you a lot of time, and for this you do not even need to go anywhere, and this work is very easy. In this, you only have to give a missed call on the number provided by the bank, after a few seconds your bank account balance is sent to your mobile number by message.



State Bank SBI Bank Balance Missed Call Number द्वारा कैसे check करे.


अपने खाते का balance check करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए की आपका जो mobile number है वह आपके bank account से registerd होना चाहिए, मोबाइल नंबर खाते से रजिस्टर होगा तभी आप बैलेंस देख पाएंगे, तो अगर आपका mobile number sbi account से नहीं जुड़ा है तो पहले अपने नजदीकी स्टेट बैंक जाना होगा जहा आपने खाता खुलवाया है.

वहां जाकर आपको account से mobile number register करने वाला form भरना होगा, form भरने के एक दो दिन बाद आपका number खाते से जुड़ जायेगा.


Missed Call Banking के लिए Number Activate करे.

State bank balance check करने से पहले आपको अपना mobile number sbi missed call banking के लिए activate करना होगा, इसके बिना आप balance check नहीं कर पाएंगे. तो इसके लिए अपने mobile के message box में जाये और type करे capital में  REG space Account number और उसे भेज दे इस number पर 09223488888. sms आपको उसी number से करना जो आपके खाते से जुड़ा हो.


sbi missed call banking activate no


message send होने के कुछ देर बाद ही bank द्वारा एक message आएगा, जिसमे बताया होगा की आपका number missed call / sms banking के लिए activate कर दिया गया है.

sbi account balance check by missed call number


State bank का balance missed call से चेक करने के लिए 2 number available है, जिसमे से एक number पर only total available balance की जानकारी देख सकते है, और दूसरे नंबर पर mini statement देख सकते है mini statement में आपके खाते का अंतिम पांच लेन-देन के बारे में बताया जाता है. और साथ ही उसमे total balance भी लिखा होता है.

SBI Account Total Available Balance Missed Call number  - 

09223766666

तो इसके लिए simple अपने mobile में dial app open करना है जहां से आप phone करते है, तो उसमे आपको यह number 09223766666 पर call करना है, ring जाने के बाद आप खुद से phone cut कर सकते है. वैसे यह automatically भी cut हो जाता है. phone आपको उसी नंबर से करना है जो आपके bank account से link हो. और call करने के लिए आपके number पर पर्याप्त balance हो.


state bank sbi available account balance check miss call no


अब इसके कुछ seconds बाद ही आपके registerd mobile number पर एक message आ जायेगा, उस message में आपके account में कुल कितने पैसे है यह लिखा होगा, 

SBI Mini Statement Check Missed Call Number - 

09223866666

अपने account के last 5 transaction के बारे में जानना चाहते है, तो अपने state bank पर registerd mobile number से इस number 09223866666 पर missed call करना है, और ring जाने के बाद cut कर देना है. अब कुछ seconds बाद ही, आपके number पर bank के तरफ से एक message आएगा उस message को open करने पर आपके खाते की अंतिम 5 लेन-देन और total balance की जानकारी होगी.

sbi mini statement missed call number


कभी-कभी call करने पर message तुरंत आ जाता है और कभी late भी आ सकता है ऐसे में अगर काफी time तक message ना आये तो आप दोबारा से call कर सकते है.

To friends yah 2 tarike jisse aap apne state bank sbi ka bank balance missed call number se check kar sakte hai, jisme aap available balance aur mini statement check kar sakte hai. 

Comments

Popular posts from this blog

Bank of baroda balance check by miss call/ mini statement number | बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे मिस कॉल से