Posts

Showing posts with the label State Bank (SBI)

State bank ifsc code kaise pata kare online | भारतीय स्टेट बैंक ifsc कोड नंबर

Image
Hello friends अगर आप अपने bhartiya state bank branch का ifsc code online पता करना चाहते है, तो यह जानकारी आप कुछ ही मिनट मे निकाल सकते है, वो भी बिना bank जाए घर बैठे अपने mobile phone से, इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने के जरूरत नहीं बस google या एक ifsc code पता करने वाली website पर जाना है और अपने bank branch का नाम और पता enter कर search करना है जिसके बाद आपके बैंक आईएफएससी कोड पता चल जाएगा.  तो चलिए इसके बारे मे हम आपको आगे full detail मे बता रहे है की कैसे आपको search करना है. अगर आपको ifsc code के बारे मे पता नहीं की यह क्या है और इसका इस्तेमाल क्या है तो इसकी भी जानकारी इस post मे हम आपको बता रहे है.  आईएफएससी कोड क्या है और किस काम आता है ? What is IFSC Code Ifsc code का full form होता है - "Indian Finance System Code" और हिन्दी मे इसे भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता कहा जाता है. यहाँ पर ifsc मे c का मतलब code ही होता है इसलिए इसे ifsc के बाद code लगाकर बोलना एक तरह से गलत है. या तो इसे ifs code बोले या फिर इसे पूरा Indian Finance System Code बोले. तो ifsc 11 digit का

Yono SBI app download, registration, log in, bank balance check करने का process

Image
Friends इससे पहले हमने sbi bank balance check करने का 2 method बता चुके है, जिसमे आप अपने account balance miss call number से check कर सकते है, और दूसरे तरीके में sms करके बैंक बैलेंस पता कर सकते जोकि बहुत ही आसान process है, तो आज हम एक और तरीके के बारे में जानने वाले है. इस process में आपको yono sbi app download करना होगा, जिसके बाद registration और log in कर अपने state bank खाते की complete details देख सकते है. Friends, earlier we have told 2 method to check sbi bank balance, in which you can check your account balance by miss call number, and in other way you can know bank balance by sms which is very easy process, so today We are going to know about another method. In this process, you will have to download the yono sbi app, after which you can register and log in to see the complete details of your state bank account. Yono sbi app भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी किया गया official application है, जिस पर आप केवल bank balance ही नहीं इसके अलावा और भी कई चीजे मिलती है, जैसे

State bank sbi miss call balance number | SBI बैंक बैलेंस चेक नंबर

Image
अगर आप state bank ka balance check karne ka number search कर रहे है तो यहाँ हम उसकी पूरी जानकारी बताने जा रहे है, इस जानकारी में आप sbi miss call balance numbe के बारे में जानेंगे. अगर आप अभी भी अपना बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए, bank या atm पर जाते है. तो अब आपको ऐसा करने की जरुरत नहीं, आप घर बैठे ही खाते में कितने पैसे है यह कुछ ही seconds में पता लगा सकते है. If you are searching state bank ka balance check karne ka number then here we are going to tell its complete information, in this information you will know about sbi miss call balance number. If you still go to bank or atm to check your bank account balance. So now you do not need to do this, you can find out how much money is in the account sitting at home in a few seconds. इस तरीके का आप इस्तेमाल करते है तो इससे आपका काफी समय बचेगा, और इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत भी नहीं पड़ती, और यह काम बहुत ही आसान है. इसमें आपको केवल bank द्वारा provide किये गए number पर missed call देना होता है, जिसके कुछ ही seconds

State bank sbi atm pin generate कैसे करे atm machine से | how to generate sbi atm pin

Image
 Hello friends आज के इस post मे हम आपको बता रहे है state bank atm pin generation kaise kare atm machine के through. अगर आपका account sbi मे है और आपने atm card बनवाया है या आपको post के माध्यम से new atm card मिला है और अब उसका pin बनाना चाहते है पर आपको नहीं पता की कैसे बनाए तो इस post मे हम एसबीआई का पिन कैसे बनाएं के बारे मे पूरी जानकारी बता रहे है, तो इस post को आप पूरा पढे और जो-जो step हमने बताए है उनको follow कर आप आसानी से अपने new atm card ka pin बना सकते है.  कुछ सालों पहले एटीएम कार्ड का पिन card के साथ मे ही एक कागज के लिफ़ाफ़े के रूप मे bank से ही दिया जाता था. जिसमे atm pin उस कागज के अंदर लिखा रहता था, लेकिन security को देखते हुए उस माध्यम को बंद कर दिया गया. और अब atm card customer के address पर बिना किसी pin के by post send कर दिया जाता है, जिसके बाद customer को खुद ही अपना pin बनाना पड़ता है.  ATM card का pin बनाने के अब एक से अधिक तरीके मौजूद है जैसे - atm machine से pin बना सकते है, mobile se atm pin generate कर सकते है जिसमे आप sms send कर बना सकते है, या फिर net ban

sbi account balance check by sms | Message भेजकर बैंक बैलेंस पता करे एस.बी.आई

Image
How to check sbi account balance दोस्तों पिछली post में मैंने बताया था sbi balance check miss call number के बारे में जिसमे आप केवल missed call करके अपना bank balance check कर सकते है. जिसमे हमने state bank द्वारा provide किये गए 2 number के बारे में बताये थे, जिसमे एक number पर miss call करने पर total available balance के बारे में बताया जाता है, और दूसरे नंबर पर मिस कॉल करने पर mini statement यानि account का last 5 transaction के बारे में बताया जाता है. Friends previous me maine bataya tha state bank ka balance check missed call se karne ke bare me, jisme aap only miss call karke apna bank balance check kar sakte hai, is method me hamne state bank dwara provide kiye gaye 2 number ke bare me bataye the. is number me first jo number tha uspar miss call karke total available balance ke bare me bataya jata hai. aur second number par miss call karne par mini statement means account ka last 5 transaction ke bare me bataya jata hai. लेकिन आज जो मै method बताने जा रहा हूं उसमे आपको m