Posts

Showing posts with the label ICICI Bank

IFSC Code कैसे पता करे ICICI Bank Online | ifsc code for icici bank

Image
Hello friends इस post मे हम आपको बता रहे रहे है icici bank ifsc code number online कैसे पता करे के बारे मे जानकारी. दोस्तों जैसा की आपको पता है लगभग हर bank का एक ifsc code होता है, जोकि यह money transaction के लिए use किया जाता है. वैसे तो आप आईएफएससी कोड नंबर बैंक जाकर पता कर सकते है पर इसके लिए आपको time निकालकर घर से बाहर जाना पड़ेगा जिसमे आपका कीमती समय ऐसे ही चला जाएगा.  तो friends यहाँ मै आपको online method बता रहा हूँ जिससे आप बिना bank जाए घर बैठे अपना ifsc number पता कर सकते है, साथ ही आप दूसरे किसी भी बैंक का भी कोड आसानी से पता लगा सकते है, तो यहाँ पर मै आपको online के अलावा कुछ offline methods भी बताऊँगा जो आपके काम आ सकता है.  ICICI Bank का आईएफएससी कोड कैसे निकाले (How to find IFSC code for ICICI Bank) Online ifsc code पता करने के लिए यहाँ पर मै 3 best method बता रहा हूँ, पहले method से आप simple google पर search कर सकते है अपने bank का नाम और branch address का नाम लिखकर, जिसके बाद first result मे कोड नंबर देख पाएंगे, और दूसरे तरीके मे आपको ifsc पता करने वाली website पर ज

icici bank passbook statement kaise dekhe aur pdf download kare online

Image
दोस्तों आज के इस post में हम आपको बता रहे की कैसे आप icici bank passbook statement check कर सकते है online और, passbook statement का pdf में download कैसे करे. वैसे तो इससे पहले हमने icici bank balance check करने के लिए miss call number और sms number के बारे में जानकारी पहले ही दे चुके है, और आप उसके बारे में जानना चाहते है तो उसकी लिंक हम इस पोस्ट के निचे में दे देंगे. वैसे तो offline आप icici bank passbook statement देखने के लिए passbook entry machine से print कर सकते है, जोकि bank या atm machine के अंदर देखने को मिल जायेगा, पर इसके लिए आपको समय निकालकर घर से बाहर जाकर देखना पड़ेगा, तो यह चीज हर व्यक्ति के लिए possible नहीं काफी लोग अपने काम में busy रहते है, तो ऐसे में online वाला method आपके बहुत काम आ सकता है, जिसके बारे में हम यहाँ बता रहे है. icici bank passbook statement देखने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी ? इसके लिए आपके पास icici बैंक का atm card होना जरुरी है, और bank के साथ mobile number registered होना चाहिए, और आपको अपने phone में imobile pay by icici bank name का ap

icici bank का balance कैसे check करे sms send करके | icici sms banking

Image
Hello friends आज के इस post मे हम आपको बताने वाले है icici bank ka balance kaise check kare sms send करके बहुत ही आसान तरीके से, इसमे आपको केवल एक sms भेजना है जिसके बाद आपको आपके registered mobile नंबर पर account balance की जानकारी sms द्वारा मिल जाएगी, icici bank balance enquiry के लिए वैसे तो और भी तरीके है जैसे icici balance check miss call number, icici bank balance check online इत्यादि. पर sms banking भी एक अच्छा method है अपने खाते का balance check करने के लिए.  दोस्तों आई.सी.आई.सी.आई बैंक का बैलेंस आप एस.एम.एस से तो कर सकते है साथ ही इस तरीके में mini statement balance की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है, जोकि मिनी स्टेटमेंट में आप अपने अकाउंट का last 3 transaction चेक कर सकते है, इससे आप यह जान सकते है की आपने अंतिम 3 लेन-देन कब और कितना amount का किया है. How to register mobile number in icici bank by branch ? मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे आई.सी.आई.सी.आई बैंक में  अगर आपका mobile number आपके bank account से registered नहीं है तो ऐसे में आप sms से bank balance check नहीं कर सकते

icici bank atm pin कैसे बनाए atm machine से | how to generate icici bank debit card pin

Image
 इस post मे हम आपको बता रहे है की कैसे आप icici bank atm pin generate कर सकते है atm machine से, यह method काफी आसान है, तो इस जानकारी को आप पूरा पढे और हमारे द्वारा बताए गए step को follow करे. आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम पिन बनाने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए, क्यूंकी जब आप pin बनाने के लिए atm machine पर जाएंगे तो उस time आपको उन चीजों की जरूरत पड़ेगी. तो चलिए आगे आपको बताते है की क्या-क्या चीज है जिनकी आपको जरूरत पड़ेगी.  ICICI Bank ATM Pin Generate करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी ? इसके लिए आपको icici के atm machine पर जाना होगा, आप दूसरे bank के atm machine से नहीं बना सकते.  आपको जो icici का atm debit card मिला होगा उसे साथ लेकर जाना है.  इसके अलावा आपका जो mobile number है वह आपके icici bank से link होना चाहिए, तो आपको वह number भी लेके जाना है.  साथ ही pin बनाते समय आपका date of birth भी पूछा जाएगा जिसे machine मे enter करना होता है.   तो इन सभी चीजों की जरूरत पड़ेगी.   आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाए (ICICI Bank Atm Pin Generate In Hindi)  Step - 1  

icici bank balance check miss call and mini statement number

Image
 Hello freinds आज के इस post में हम आपको बताने जा रहे है icici bank balance check miss call number और icici bank mini statement number के बारे में. इन number से आप केवल एक missed call करके अपने आई.सी.आई.सी.आई बैंक अकाउंट का बैलेंस कुछ ही seconds में पता कर सकते है, इसके अलावा आई.सी.आई.सी.आई मिनी स्टेटमेंट नंबर पर मिस कॉल कर अपने account का last 3 transaction check करने के बारे में भी बताएँगे. दोस्तों जैसा की आपको पता है की इस भाग दौड़ भरी life किसी के पास इतना time नहीं रहता की वह बार-बार bank या atm जाकर अपना bank balance check करे, और अब आपको ऐसा करने की भी जरूरत नहीं क्योंकि सभी बैंको द्वारा missed call banking की सुविधा अपने account holder को दिया जा रहा है, जोकि इस सुविधा में आप घर बैठे या कही भी mobile से बैंक खाते में कितने पैसे है यह चेक कर सकते है, जिसके लिए आपको केवल मिस कॉल ही करना होता है. How to register mobile number in icici bank आई.सी.आई.सी.आई बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे काफी लोगो को यह doubt हो सकती है की वह किसी भी mobile number से miss call करके balance chec