icici bank passbook statement kaise dekhe aur pdf download kare online

दोस्तों आज के इस post में हम आपको बता रहे की कैसे आप icici bank passbook statement check कर सकते है online और, passbook statement का pdf में download कैसे करे. वैसे तो इससे पहले हमने icici bank balance check करने के लिए miss call number और sms number के बारे में जानकारी पहले ही दे चुके है, और आप उसके बारे में जानना चाहते है तो उसकी लिंक हम इस पोस्ट के निचे में दे देंगे.


icici bank passbook statement kaise dekhe aur pdf download kare online


वैसे तो offline आप icici bank passbook statement देखने के लिए passbook entry machine से print कर सकते है, जोकि bank या atm machine के अंदर देखने को मिल जायेगा, पर इसके लिए आपको समय निकालकर घर से बाहर जाकर देखना पड़ेगा, तो यह चीज हर व्यक्ति के लिए possible नहीं काफी लोग अपने काम में busy रहते है, तो ऐसे में online वाला method आपके बहुत काम आ सकता है, जिसके बारे में हम यहाँ बता रहे है.


icici bank passbook statement देखने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी ?

इसके लिए आपके पास icici बैंक का atm card होना जरुरी है, और bank के साथ mobile number registered होना चाहिए, और आपको अपने phone में imobile pay by icici bank name का app install करना पड़ेगा तो चलिए कैसे क्या करना है इसके बारे में step by step जान लेते है.



Download करे iMobile Pay by ICICI Bank App

सबसे पहले अपने मोबाइल में iMobile Pay by ICICI Bank app को google play store में जाकर download और install करे, आप चाहे तो निचे दिए हुए link पर click करके भी कर सकते है.

Link - iMobile Pay by ICICI Bank


iMobile Pay by ICICI Bank App में account बनाये 


तो app को install करने के बाद उसे open करे अपना account बनाये, एकाउंट कैसे बनाना  इसके लिए निचे बताये गए step follow करे.

Step - 1 App open करने पर permission मांगेगा तो उसे allow करदे, उसके बाद lets get started पर क्लिक करना है.

Step - 2 इसके बाद आपको indian resident account पर क्लिक करे और निचे continue पर क्लिक करना है. 

Step - 3 इसके बाद आगे फिर से continue पर क्लिक करना है.

Step - 4 अब आपको proceed पर क्लिक करना है याद रहे bank से registered mobile number आपके mobile phone में लगा हो. और उसमे कुछ balance भी हो, फिर आपके number पर एक message जायेगा, जिसके बाद आपका number verify हो जायेगा.

Step - 5 इसके बाद 4 digit pin पर क्लिक कर निचे continue पर क्लिक करे. फिर आपको कोई भी 4 अंको का पिन बनाना है, same pin दो बार enter करे याद रहे जो pin आप enter करेंगे वो हमेशा आपको याद रहना चाहिए तो अब submit पर क्लिक करे.

Step - 6 इसके बाद debit card को select रहने देना है और निचे continue पर क्लिक करना है.

Step - 7  अब आपके icici atm card के पीछे देखे उसमे E, G, N section में जो जो number होगा उसे यहाँ लिखे फिर submit पर क्लिक करे. 

इसके बाद face id के लिए option आएगा तो उसे skip करदे. इसके बाद आपका account successfully create हो जाएगा. 



Icici bank passbook statement कैसे देखे और pdf download करे app से


Step - 1 App के home page मे enter 4 digit log in pin लिखा होगा वहाँ जो pin बनाया था उसे enter करे. 

Step - 2 इसके बाद statement लिखा होगा उसपे क्लिक करे, इसके बाद आप देख पाएंगे first वाले मे last 10 transaction दिया होगा यानि की आपके अंतिम 10 लेन-देन का हिसाब लिखा होगा. 

अगर आप अपना full statement निकालना चाहते है तो detailed statement पर क्लिक करे, इसके बाद नीचे कुछ options दिए होंगे जैसे last month, last 3 month, last 6 month, last 1 year अगर इनमे से कोई देखना है तो उसपे क्लिक कर proceed पर क्लिक करे. 

और अगर अब तक का सभी statement देखना चाहते है तो start date लिखा होगा उसमे वह date select करे जिस date मे आपने पहला transaction किया था, और end date हाल ही का date select करे जो आपने last time transaction किया हो, इसके बाद proceed पर क्लिक करेंगे तो आपके statement दिखायी देंगे, और सभी statement देखने के लिए नीचे export us pdf  पर क्लिक करे, 

इस तरह आपका अब तक का सभी statement pdf file मे दिखायी देगा और आप उसे download भी कर सकते है. 



 ये भी पढे : 

icici bank balance check miss call and mini statement number

icici bank का balance कैसे check करे sms send करके | icici sms banking



To is tarah se aap iMobile Pay by ICICI Bank app ke jariye apna full passbook statement dekh sakte hai aur pdf file me download bhi kar sakte hai.


इस जानकारी को video मे देखे


Tags:

icici bank statement pdf password

icici bank passbook online

icici bank mini statement

how to download bank statement

icici bank statement number

i view icici bank login

icici bank statement by sms.

Comments

Popular posts from this blog

Bank of baroda ifsc code number online कैसे पता करे | बैंक ऑफ़ बड़ौदा आईएफएससी कोड

HDFC bank का ifsc code कैसे पता करे online | how to find ifsc code for hdfc bank

State bank sbi atm pin generate कैसे करे atm machine से | how to generate sbi atm pin