Posts

Showing posts with the label Bank of india (BOI)

Bank of india ifsc code कैसे पता करे online | how to find bank of india ifsc code

Image
 अगर आपका किसी भी bank मे account है तो आपको कभी न कभी ifsc code की जरूरत पड़ेगी, यह code banking से related चीजों मे काम आती है, और हर एक bank branch का अपना ifsc code होता है. तो अगर आपको अपने bank of india बैंक के ifsc code को पता करना चाहते है वो भी बिना bank जाए तो यहाँ पर मै आपको online check करने का best method बात रहा हूँ.  यहाँ पर मै जो online method बात रहा हूँ उससे आप केवल bank of india ही नहीं बल्कि उसके अलावा दूसरे किसी भी bank का आईएफ़एससी कोड भी पता कर सकते है. online method के अलावा कुछ offline method भी बताऊँगा जो आपके काम आ सकता है.  IFSC Code क्या है ?  IFSC का full form क्या है  IFSC का फूल फ़ॉर्म होता है Indian Financial System Code जिसे हिन्दी मे भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता कहा जाता है. अधिकतर लोग ifsc code बोलते है जबकि यहाँ पर ifsc मे c मतलब ही code होता है तो आपको अलग से code बोलने की जरूरत नहीं.  आपको बात दे की ifsc 11 character का unique code होता है इस character से bank का name, bank की location पता चलती है, और इसका इस्तेमाल online banking मे जैसे NEFT, IMPS

Bank of india balance check mini statement number number | बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस चेक नंबर

Image
 इस post मे हम जानेंगे bank of india का balance check कैसे करे miss call करके, साथ ही bank of india mini statement number से अपने account का last 5 transaction कैसे पता करे उसके बारे मे भी जानेंगे. वैसे तो बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए फिलहाल बहुत सारे तरीके available है जैसे atm machine, mobile app, net banking, passbook entry और missed call sms number. तो इनमे से आप किसी भी तरीके से अपने बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.  तो इन methods मे से हम missed call और sms send करके balance check करने के बारे मे जानेंगे जोकि यह method काफी आसान है जिसके लिए internet की जरूरत नहीं पड़ती ना ही आपको काही जाने की जरूरत पड़ती, इसके जरिए आप घर या पर रहते हुए पता कर सकते है, जिसमे आपको केवल एक missed call या message send करना होता है जिसके बाद आपके bank से registered mobile number पर sms के through ही balance बता दिया जाता है.  बैंक ऑफ इंडिया में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? how to register mobile number in bank of india  Balance check करने का तरीका बताने से पहले