Posts

Showing posts with the label ATM Pin Generation

Uco Bank ATM Card Pin Generate कैसे करे ATM Machine से 2023

Image
इस post मे हम आपको बताने वाले है Uco bank pin generate kaise kare, uco bank green pin generation by atm machine. debit card pin की facility अब change हो चुकी है, जिसमे अब आपको अपने card का पिन खुद बनाना पड़ेगा. पहले card और pin bank से ही मिल जाता था, लेकिन cutomer की security को देखते हुए इस method को बदल दिया गया है. अब आपका एटीएम कार्ड आपके घर पर भेज दिया जाता है जिसका पिन आपको खुद बनाना पड़ता है.  तो first time आप यूको बैंक एटीएम कार्ड use कर रहे है और आपका card आ चुका है तो अब आपको उसका pin बनाना पड़ेगा, तो अगर आपको नहीं पता की atm card का pin कैसे बनाते है तो इस post को पूरा पढे हमने uco bank debit card pin generation के बारे मे पूरी जानकारी बतायी है.  यूको बैंक एटीएम पिन जनरेट कैसे करे (How To Generate UCO Bank ATM PIN) Step - 1   सबसे पहले अपने नए atm card को लेकर अपने नजदीकी किसी भी uco bank के atm machine पर चले जाए, अब atm card मे जिस तरफ chip लगा होगा उसे सामने की ओर रखकर machine के अंदर डाले, card को अंदर डालने के बाद उसे वैसे ही machine के अंदर छोड़ देना है, आप जब तक नही

Union Bank Of India ATM Pin Generate कैसे करे ATM Machine से | how to generate union bank atm pin first time

Image
Hello friends इस post मे हम बता रहे है union bank of india atm pin generate kaise kare atm machine के द्वारा. अगर आपने union bank का new atm card बना लिए है और अब उसका pin बनाना चाहते है, तो उसके लिए यहाँ हम step by step method बता रहे है. आप इस post को पूरा पढ़कर ubi atm pin बना सकते है, कुछ ही समय, वैसे तो एटीएम पिन बनाने के लिए एक से अधिक तरीके है पर इस method मे हम atm machine के through pin generate करने के बारे मे जानेंगे.     यूनियन बैंक एटीएम कार्ड का पिन बनाने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा तभी आप pin बनाने के लिए जाए, तो उसके लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी यह हम आगे बता रहे है.  Union Bank Of India ATM Pin Generate करने के लिए क्या-क्या चाहिए ? Pin बनाने के लिए आपको केवल union bank के ही atm machine पर जाना होगा. आप दूसरे bank के atm से नहीं बना सकते.  आपको जो new card मिला होगा उसे लेकर जाना होगा.  इसके अलावा जो सबसे ज्यादा जरूरी चीज है वो mobile number है, आपके union bank के मे जो mobile number registered होगा उसे साथ लेकर जाना होगा, क्यूंकी pin बनाते वक्त उसी

Canara bank atm pin generate कैसे करे atm machine से | how to activate canara bank atm card

Image
 Hello friends इस post मे हम आपको बता रहे है canara bank atm pin generate kaise karen atm machine से. अगर आपने canara bank का new debit card के लिए apply किया था और वह card आपको मिल गया है, तो अब उसे इस्तेमाल करने के लिए उसका pin बनाना पड़ेगा तभी आप atm से पैसे निकाल पाएंगे और बाकी दूसरे transaction कर पाएंगे. केनरा बैंक एटीएम पिन जनरेशन के बारे मे जानने से पहले आपको यह ध्यान रखना है pin बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी. तो उसके बारे मे आगे बता रहे है.  केनरा बैंक एटीएम पिन जनरेशन के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी आपको अपना canara bank का new atm card साथ मे लेकर जाना है. आप केवल canara bank के atm machine से ही pin generate कर सकते है. जिसके लिए अपने किसी भी नजदीकी canara atm machine पर चले जाए. Debit card का पिन बनाते समय bank account number का भी जरूरत पड़ती है, तो आप अपना account number लिख कर ले जाए या फिर bank passbook लेकर चले जाए.  इसके अलावा जो mobile number bank से register होगा उसे साथ लेकर जाए, क्यूंकी pin बनाते समय उसी number पर otp आता है जिसे machine मे enter कर

Bank Of Baroda का ATM Pin कैसे बनाए ATM Machine से | bob debit card pin generate by atm machine

Image
 Hello friends आज के इस post मे हम आपको बताने जा रहे है bank of baroda atm card pin generate kaise kare atm machine के द्वारा. अगर आप first time नए atm debit card के लिए apply किए थे, और आपका debit card बन कर आ गया है, लेकिन आपने ध्यान दिया होगा की आपको सिर्फ एटीएम कार्ड ही मिला होगा और उसके साथ पिन नंबर नहीं मिला होगा. क्यूंकी अब bank की ओर से केवल atm card ही दिया जाता है जबकि pin आपको खुद बनाना पड़ता है.  जबकि पहले ऐसा नहीं था बात करे पहले की तो bank की ओर से atm card और उसका pin bank मे ही दिया जाता था. जोकी customer की security देखा जाए तो वह काफी हद तक सही नहीं था, क्यूंकी pin number एक कागज के लिफ़ाफ़े मे दिया होता था तो अगर वह atm card और लिफाफा कही गिर जाए तो फिर कोई भी उससे पैसे निकाल सकता है. तो इस कारण अब पहले वाले तरीके को बदल दिया गया है. तो अभी आपको खुद ही pin बनाना पड़ेगा और नए एटीएम पिन बनाने के लिए एक से अधिक तरीके मौजूद है जिसमे से एक है atm machine जिसका तरीका हम आगे बता रहे है. की कैसे आप बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम पिन बना सकते है एटीएम मशीन के द्वारा.  ATM machine pin nu

HDFC Bank ATM Card Pin Generate कैसे करे ATM Machine से

Image
 Hello friends इस post मे हम आपको बताने जा रहे है hdfc bank atm pin generate kaise kare atm machine के द्वारा, अगर आपने hdfc का new atm यानि debit card बनवा लिया है और वह आपके पास आ चुका है. लेकिन अभी आप उस atm card से कोई भी लेन-देन नहीं कर सकते क्योंकि पहले उसका pin आपको बनाना पड़ेगा. एचडीएफसी बैंक का पिन जनरेट करना काफी आसान है इसमे आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा, आप एटीएम मशीन के द्वारा कुछ ही समय मे pin number generate कर सकते है.  आप hdfc bank debit card का pin एक से अधिक तरीकों से बना सकते है, लेकिन मै यहाँ आपको atm machine के through pin number बनाने का method बताऊँगा. लेकिन pin बनाने से पहले कुछ चीजों का आपको ध्यान रखना चाहिए.  HDFC Bank Debit Card Pin बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी  आप केवल hdfc bank के atm machine से pin बना सकते है जिसके लिए अपने किसी भी नजदीकी sbi atm machine पर चले जाए. आपको अपना atm card साथ मे लेकर जाना है. आपका जो mobile number hdfc bank से link है उसे भी लेकर जाना है, क्यूंकी pin बनाते समय आपके उसी mobile number पर otp आता है जिसे machine मे ent

icici bank atm pin कैसे बनाए atm machine से | how to generate icici bank debit card pin

Image
 इस post मे हम आपको बता रहे है की कैसे आप icici bank atm pin generate कर सकते है atm machine से, यह method काफी आसान है, तो इस जानकारी को आप पूरा पढे और हमारे द्वारा बताए गए step को follow करे. आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम पिन बनाने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए, क्यूंकी जब आप pin बनाने के लिए atm machine पर जाएंगे तो उस time आपको उन चीजों की जरूरत पड़ेगी. तो चलिए आगे आपको बताते है की क्या-क्या चीज है जिनकी आपको जरूरत पड़ेगी.  ICICI Bank ATM Pin Generate करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी ? इसके लिए आपको icici के atm machine पर जाना होगा, आप दूसरे bank के atm machine से नहीं बना सकते.  आपको जो icici का atm debit card मिला होगा उसे साथ लेकर जाना है.  इसके अलावा आपका जो mobile number है वह आपके icici bank से link होना चाहिए, तो आपको वह number भी लेके जाना है.  साथ ही pin बनाते समय आपका date of birth भी पूछा जाएगा जिसे machine मे enter करना होता है.   तो इन सभी चीजों की जरूरत पड़ेगी.   आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाए (ICICI Bank Atm Pin Generate In Hindi)  Step - 1