Bank Of Baroda का ATM Pin कैसे बनाए ATM Machine से | bob debit card pin generate by atm machine

 Hello friends आज के इस post मे हम आपको बताने जा रहे है bank of baroda atm card pin generate kaise kare atm machine के द्वारा. अगर आप first time नए atm debit card के लिए apply किए थे, और आपका debit card बन कर आ गया है, लेकिन आपने ध्यान दिया होगा की आपको सिर्फ एटीएम कार्ड ही मिला होगा और उसके साथ पिन नंबर नहीं मिला होगा. क्यूंकी अब bank की ओर से केवल atm card ही दिया जाता है जबकि pin आपको खुद बनाना पड़ता है. 


bob debit card pin generation


जबकि पहले ऐसा नहीं था बात करे पहले की तो bank की ओर से atm card और उसका pin bank मे ही दिया जाता था. जोकी customer की security देखा जाए तो वह काफी हद तक सही नहीं था, क्यूंकी pin number एक कागज के लिफ़ाफ़े मे दिया होता था तो अगर वह atm card और लिफाफा कही गिर जाए तो फिर कोई भी उससे पैसे निकाल सकता है. तो इस कारण अब पहले वाले तरीके को बदल दिया गया है. तो अभी आपको खुद ही pin बनाना पड़ेगा और नए एटीएम पिन बनाने के लिए एक से अधिक तरीके मौजूद है जिसमे से एक है atm machine जिसका तरीका हम आगे बता रहे है. की कैसे आप बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम पिन बना सकते है एटीएम मशीन के द्वारा. 

ATM machine pin number बनाने का तरीका काफी easy है इसमे आपको ज्यादा समय नहीं लगता, तो pin बनाने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है उसके बाद ही pin बनाने के लिए जाए, तो क्या-क्या चीज है जिन्हे आपको साथ लेकर जाना है चलिए इसके बारे मे आपको आगे बता रहे है.

 

 

Bob Debit Card Pin Generate करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी ?


  1. इसके लिए आपको अपना new bob atm card साथ लेकर जाना है. 
  2. आपके bank of baroda मे जो mobile number registered है उसे भी साथ लेकर जाना, और वह number active होना चाहिए, क्यूंकी pin बनाते समय उसी number पर otp आता है जिसे machine मे enter करना पड़ता है. 
  3. Pin बनाने के लिए आपको account number की भी जरूरत पड़ेगी तो आप अपने bank of baroda का account number लिख कर ले जाए या फिर अपना bank passbook लेकर चले जाए. 
  4. इसके अलावा आपको ध्यान रखना है की आप केवल bank of baroda के atm machine से ही card का पिन बना सकते है. 


बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम पिन कैसे बनाएं ( bank of baroda debit card pin generate )


Step - 1  ATM Debit Card को Machine मे Insert करे - तो सबसे पहले आपको अपना atm card को machine के अंदर डालना है ध्यान रहे card मे जिस तरफ chip लगा हो उसे सामने की तरफ रखकर insert करना है, इसके बाद card machine के अंदर ही रहेगा, जब तक आपका जो भी transaction complete ना हो जाए. 


Step - 2  Select Language - इसके बाद laguage select करने का option आएगा जिसमे hindi और english होगा तो आप जो भी भाषा समझते है उसपर क्लिक करे screen मे या फिर option के बगल मे दिए हुए button को भी दबा सकते है. 

एटीएम कार्ड का पिन कोड कैसे बनाएं


Step - 3  Set/Generate ATM Pin - इसके बाद और option show करेगा जिसमे आपको set generate atm pin लिखा होगा उस option पर क्लिक करना है. 

bank of baroda atm card pin generate kaise kare


Step - 4  Enter Your 14 Digit Account Number - अब आपको अपने bob bank खाते का 14 digit account number enter करना है और correct वाले option पर click करना है. 

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम पिन कैसे बनाएं


Step - 5  Re-Enter Your 14 Digit Account Number  - अब फिर से अपना वही 14 digit का account number यहाँ भी enter करना है इसके बाद correct के option पर click करे. 

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम पिन कैसे बनाते हैं



Step - 6  Enter Your 10 Digit Mobile Number - अब यहाँ पर अपने bank of baroda से जो mobile number link होगा उसे enter करदे फिर press if correct वाले option पर click करदे. 

bank of baroda debit card pin generate by atm machine


Step - 7  Enter One Time Password - अब आपके bank से registered mobile पर 4 digit का otp आया होगा उसे अपने mobile मे देखे और यहाँ पे enter करे इसके बाद press if correct वाले option पर click करदे. 

bob debit card pin generation


Step - 8  Enter Your New Pin - अब यहाँ पर आपको कोई भी 4 अंक का pin number enter करना है जोकी यही आपके card का pin होगा, जो पिन  आप enter करेंगे वो आपको हमेशा याद रहना चाहिए, और एक चीज आपको ध्यान रखना है की pin अपने personal चीजों पे ना रखे जैसे date of birth, या mobile के अंक या गाड़ी के number etc. 

इसके अलावा pin बनाते समय ध्यान रखे की पीछे वाला आपके pin को ना देख पाए ऐसे बनाए.

how to activate bank of baroda atm card

  

Step - 9  Re-Enter Your New Pin - अब यहाँ पर भी फिर से वही 4 digit का पिन number एक बार और enter करना है. इसके बाद कुछ second wait करना है pin generate होने मे कुछ समय लेगा. अब screen पर एक message show करेगा जिसमे लिखा होगा pin changed successfully इसका मतलब है की आपके atm card का pin बन चुका है.

BOB Bank ka ATM PIN generate

 


  ये भी पढे : 

Bank of baroda ifsc code number online कैसे पता करे | बैंक ऑफ़ बड़ौदा आईएफएससी कोड

Bank of baroda account balance, passbook statement online check कैसे करे

How to check bank balance of bank of baroda by sms | बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैलेंस चेक करे एस.एम.एस से


To friends is process ko aap follow karke apna bank of baroda ka atm pin generate kar sakte hai bahut hi aasani. fir bhi agar pin number banane me koi problem aati hai to hame comment kaeke puch sakte hai. agar post accha laga to ise apne friends family ke sath share jarur kare.

Comments

Popular posts from this blog

Union Bank Of India ATM Pin Generate कैसे करे ATM Machine से | how to generate union bank atm pin first time

SMS send करके hdfc bank balance और mini statement check कैसे करे

icici bank passbook statement kaise dekhe aur pdf download kare online