Posts

Showing posts with the label Uco Bank

यूको बैंक आईएफएससी कोड कैसे पता करे | how to find uco bank ifsc code

Image
 Hello friends इस post मे बात करने वाले है uco bank ifsc code kaise pata kare, इसमे हम आपको 4 best method बताएंगे जिससे आप अपने यूको बैंक का आईएफ़एससी कोड पता कर सकते है वो भी आसानी से, यहाँ पर हम offline method और online दोनों method देखेंगे आपको जो best लगे उस तरीके से अपना और किसी और का ifsc code पता करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.  अगर आपका bank मे खाता है चाहे कोई भी bank हो तो आपको ifsc code की जरूरत कभी न कभी पड़ सकती है, जैसे bank account मे पैसे भेजने या लेने और दूसरे कामों के लिए use होता है, तो आगे हम ifsc code पता करने से पहले आपको बता रहे है की ifsc code क्या है और यह किन-किन चीजों मे इस्तेमाल होता है.  Ifsc code क्या है ? ifsc code full form in hindi  IFSC code का full form "Indian Financial System Code" है. जिसे हिन्दी मे "भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता" कहते है. यह 11 digit का unique code होता है, जिसका use money transfer के लिए होता है, जिसमे NEFT, RTGS और IMPS शामिल है.  Ifsc code मे 11 character होता है जिसमे number और word शामिल है इन 11 character

Uco Bank ATM Card Pin Generate कैसे करे ATM Machine से 2023

Image
इस post मे हम आपको बताने वाले है Uco bank pin generate kaise kare, uco bank green pin generation by atm machine. debit card pin की facility अब change हो चुकी है, जिसमे अब आपको अपने card का पिन खुद बनाना पड़ेगा. पहले card और pin bank से ही मिल जाता था, लेकिन cutomer की security को देखते हुए इस method को बदल दिया गया है. अब आपका एटीएम कार्ड आपके घर पर भेज दिया जाता है जिसका पिन आपको खुद बनाना पड़ता है.  तो first time आप यूको बैंक एटीएम कार्ड use कर रहे है और आपका card आ चुका है तो अब आपको उसका pin बनाना पड़ेगा, तो अगर आपको नहीं पता की atm card का pin कैसे बनाते है तो इस post को पूरा पढे हमने uco bank debit card pin generation के बारे मे पूरी जानकारी बतायी है.  यूको बैंक एटीएम पिन जनरेट कैसे करे (How To Generate UCO Bank ATM PIN) Step - 1   सबसे पहले अपने नए atm card को लेकर अपने नजदीकी किसी भी uco bank के atm machine पर चले जाए, अब atm card मे जिस तरफ chip लगा होगा उसे सामने की ओर रखकर machine के अंदर डाले, card को अंदर डालने के बाद उसे वैसे ही machine के अंदर छोड़ देना है, आप जब तक नही

Uco Bank Balance Check कैसे करे Miss Call से | uco bank balance enquiry number mini statement

Image
Hello friends आज के इस post मे हम आपको बता रहे है uco bank missed call balance check कैसे करे और uco bank balance enquiry number mini statement की जानकारी कैसे पता करे, अगर आप अभी भी अपने यूको बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए atm पर जाते है या फिर passbook print कराकर पता करते है. तो अब आपको इन चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी.  क्यूंकी अब bank द्वारा miss call की सुविधा प्रदान कर दिया गया है हलाकी यह service आए हुए काफी time हो चुका है, लेकिन फिर भी आपको इसके बारे मे नहीं पता तो यहाँ हम आपको उसके बारे मे बता रहे है. miss call के अलावा uco का balance आप घर बैठे online भी पता कर सकते है, तो फिलहाल हम यहाँ पर आपको miss call number से bank account balance check करने के बारे मे जानेंगे.  Uco Bank मे mobile number Registered / Change कैसे करे ? अपने uco bank का balance miss से पता करने से पहले आपको यह ध्यान देना चाहिए की इसके लिए आपका जो mobile number है वह bank से registered होना चाहिए और वह on भी होना चाहिए. लेकिन आपके bank से कोई भी number link नहीं है या फिर जो पहले number दिया था वो खो गया ह

Uco bank passbook कैसे देखे online Mpassbook app से

Image
Hello friends इस post मे हम आपको बताने जा रहे है uco bank passbook balance check कैसे करे m passbook mobile app से. और uco bank passbook pdf download करने के बारे मे भी जानेंगे, तो दोस्तों जैसा की आपको पता होगा आपको अपने passbook balance और पुराने या नए transaction यानि लेन-देन की details देखने के लिए bank जाकर passbook print करना पड़ता है, लेकिन सोचो यही काम आपका घर बैठे हो जाए तो कितना अच्छा है, इसमे आपका time बचता है अगर आप एक business man है या कही पे नौकरी करते है तो आपको अपना कीमती समय निकालकर bank जाने की जरूरत नहीं.  अब आप घर बैठे ही अपने mobile पर online passbook की सभी transaction देख सकते है. साथ ही इसमे आप अपना current balance यानि बचा हुआ पैसा भी देख सकते है, जिसके लिए भी आपको atm या bank जाने की जरूरत नहीं. यूको बैंक पाससबूक चेक करने के लिए हमारे द्वारा बताए हुए step को follow करे.  Uco Bank Passbook Details देखने के लिए क्या-क्या चाहिए ? Uco bank passbook statement अपने mobile पर देखने के लिए आपको uco m passbook app download कर install करना होगा जोकि android और iphone दोन