यूको बैंक आईएफएससी कोड कैसे पता करे | how to find uco bank ifsc code

 Hello friends इस post मे बात करने वाले है uco bank ifsc code kaise pata kare, इसमे हम आपको 4 best method बताएंगे जिससे आप अपने यूको बैंक का आईएफ़एससी कोड पता कर सकते है वो भी आसानी से, यहाँ पर हम offline method और online दोनों method देखेंगे आपको जो best लगे उस तरीके से अपना और किसी और का ifsc code पता करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है. 

Uco bank ifsc code kaise pata kare online and offline method


अगर आपका bank मे खाता है चाहे कोई भी bank हो तो आपको ifsc code की जरूरत कभी न कभी पड़ सकती है, जैसे bank account मे पैसे भेजने या लेने और दूसरे कामों के लिए use होता है, तो आगे हम ifsc code पता करने से पहले आपको बता रहे है की ifsc code क्या है और यह किन-किन चीजों मे इस्तेमाल होता है. 


Ifsc code क्या है ? ifsc code full form in hindi 

IFSC code का full form "Indian Financial System Code" है. जिसे हिन्दी मे "भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता" कहते है. यह 11 digit का unique code होता है, जिसका use money transfer के लिए होता है, जिसमे NEFT, RTGS और IMPS शामिल है. 

Ifsc code मे 11 character होता है जिसमे number और word शामिल है इन 11 character का भी अपना महत्व होता है. जैसे इस code के पहले जो 4 character होता है उससे bank का नाम पता चलता है, जोकि bank का name short मे लिखा होता है, अब इसके बाद जो 5 number का character होता है वो हमेशा 0 होता है, और इसके बाद जो 6 अंक बचता है उससे bank का location पता चलता है. 



How To Find Uco Bank IFSC Code ( यूको बैंक आईएफएससी कोड कैसे पता करे )


Method - 1 Online कैसे पता करे ifsc code 

(1) Google पर search करे - 

तो इस तरीके मे आपको सीधे google पर search करना है, तो उसके लिए आप mobile या computer laptop जो भी है आपके पास उसमे कोई भी internet browser open कर लेना है, और उसमे type करना है uco bank ifsc code इतना लिखकर last मे अपने यूको बैंक branch का address type करना है. चाहे वह गाँव का address हो या शहर या colony district जो भी 

Example - Uco bank ifsc code bilashpur

इतना type करने के बाद search करे अब आप google search result मे देखेंगे पहले number पर आपके bank का ifsc code लिखा हुआ मिल जाएगा, इसके अलावा उस bank की और भी details वहाँ पे दिया गया होगा. तो यह direct और आसान method है किसी भी bank का आईएफ़एससी कोड पता करने, लेकिन इसमे आपके bank branch का code नहीं मिलता तो कोई बात नहीं हम आपको दूसरा तरीका आगे बता रहे है. 


(2) IFSC Code वाली website पर जाकर पता करे

  • तो इसके लिए सबसे पहले आपको bankifsccode.com की site पर जाना है आप नीचे दिए हुए लिंक पर click करके भी site पर जा सकते है. - bankifsccode.com
  • Select bank name - अब website पर आने के बाद थोड़ा नीचे आना है यहाँ पर कुछ options दिए होंगे जिन्हे select करना है जैसे पहले आपको uco bank select करना है. 
  • State - इसके बाद state select करने का option होगा तो इसमे अपना राज्य select करना है. 
  • District - अब यहाँ पर आपको अपना district select करना है. 
  • Branch - इसमे आपको बहुत सारे branch name देखने को मिल जाएगा जोकि address लिखा होगा तो इस list मे आपका bank branch किस address पर उसे देखकर select करे. 
तो अब देखेंगे जो branch address आपने select किया होगा उस address मे जीतने भी uco bank होंगे उन सभी की list नीचे दिखाई देगी अगर एक ही uco bank होगा तो एक bank show करेगा अगर एक से अधिक होगा तो वह भी दिया होगा,

अगर एक से अधिक branch वहाँ पे है तो उसमे आपका कोन सा है वो चेक करे जोकि address और pin code लिखा होगा जिससे आपका कोन सा है वो पहचान सकते है, तो अब बात करे ifsc कोड की तो तो इसी बीच आपको उस branch का ifsc code लिखा हुआ मिल जाएगा. 



2. Offline Methods

(1) Bank Passbook - काफी लोग इस चीज को जानते होंगे पर आपको नहीं पता तो मै आपको बता दु की जो आपका bank passbook होता है उसके front page मे भी ifsc code लिखा रहता है, तो आप उसमे भी देख सकते है. 

(2) Check Book - ऐसे बहुत लोग है जो check book का use नहीं करते पर आप करते है तो उसमे देख सकते है check पर भी ifsc code लिखा हुआ मिल जाएगा. 

(3) अपने uco bank branch मे जाकर पता करे - अब इतने तरीके बताने के बाद सायद ही आपको इसकी जरूरत पड़ेगी फिर भी आप चाहे तो अपने bank branch मे जाकर भी ifsc code पुछ सकते है. 



 ये भी पढे : 





To friends yah the online aur offline method jisse aap apne uco bank ka ifsc code pat kar sakte hai, to aapko apna ifsc code pata karne me koi problem aati hai to hame comment karke puch sakte hai, aur banking se related post padhne ke liye hamare blog par daily visit karte rahe, aur is post ko share jarur kare.

Comments

Popular posts from this blog

Uco Bank ATM Card Pin Generate कैसे करे ATM Machine से 2023

Bank of baroda balance check by miss call/ mini statement number | बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे मिस कॉल से

HDFC bank balance check कैसे करे miss call करके | with mini statement number