Uco bank passbook कैसे देखे online Mpassbook app से

Hello friends इस post मे हम आपको बताने जा रहे है uco bank passbook balance check कैसे करे m passbook mobile app से. और uco bank passbook pdf download करने के बारे मे भी जानेंगे, तो दोस्तों जैसा की आपको पता होगा आपको अपने passbook balance और पुराने या नए transaction यानि लेन-देन की details देखने के लिए bank जाकर passbook print करना पड़ता है, लेकिन सोचो यही काम आपका घर बैठे हो जाए तो कितना अच्छा है, इसमे आपका time बचता है अगर आप एक business man है या कही पे नौकरी करते है तो आपको अपना कीमती समय निकालकर bank जाने की जरूरत नहीं. 


Uco bank passbook kaise dekhe online mpassbook app se


अब आप घर बैठे ही अपने mobile पर online passbook की सभी transaction देख सकते है. साथ ही इसमे आप अपना current balance यानि बचा हुआ पैसा भी देख सकते है, जिसके लिए भी आपको atm या bank जाने की जरूरत नहीं. यूको बैंक पाससबूक चेक करने के लिए हमारे द्वारा बताए हुए step को follow करे. 


Uco Bank Passbook Details देखने के लिए क्या-क्या चाहिए ?


Uco bank passbook statement अपने mobile पर देखने के लिए आपको uco m passbook app download कर install करना होगा जोकि android और iphone दोनों के लिए available है. अब इसके बाद जो जरूरी चीज है वो ये है की आपका account number और दूसरा है आपका mobile number जो bank से register होना चाहिए साथ ही अभी वह active भी होना चाहिए. 



Uco M Passbook App Download Install कैसे करे ?


इसके लिए android users google play store पर जाए और और search करे uco m passbook इसके बाद app का जो name show करेगा उसपर click कर install करे. और iphone users app store पर जाकर download कर सकते है, या फिर आप नीचे दिए हुए लिंक पर भी click कर सकते है. 

Android - Uco M Passbook

Iphone - Uco M Passbook


Uco Bank Passbook Online Check कैसे करे Uco mPassbook app मे register कैसे करे


Uco bank passbook देखने से पहले आपको यूको एम पाससबूक मे register करना होगा, register कैसे करना है, इसके लिए नीचे बताए हुए सभी step को follow करे. 


Step - 1  Continue - सबसे पहले uco m passbook app को open करे फिर नीचे मे continue लिखा होगा उसपर click करे. 

uco bank passbook balance check


Step - 2  Agree - अब एक terms and conditions का ऑप्शन आएगा जिसमे आपको agree पर click करे. 

Agree par click kare


Step - 3  Account Number - अगले step मे आपको अपने यूको बैंक का account number enter करना है. 

Register Mobile Number - यहाँ पर अपने uco bank मे register mobile number को enter करे. 

Proceed - अब नीचे मे proceed लिखा होगा उसपर click करे. 

uco bank passbook details


Step - 4  Allow Uco mPassbook To Make And Manage Phone Call - यहाँ पर आपको phone calls manage करने के लिए allow पर click करना है.  

Step - 5  Select Customer - यहाँ पर आपका name लिखा होगा लेकिन अगर same mobile number से 2 account होगा तो हो सकता है 2 नाम दिखाई दे तो उसमे अपने name पर click कर yes पर click करना है. 

uco bank passbook online kaise dekhe


Step - 6  Uco mPassbook OTP - अब यहाँ पर आपके यूको बैंक से जो mobile number register होगा उसपर otp आया होगा तो उसे यहाँ enter करे. और submit पर क्लिक करे. 

uco bank passbook online check kaise kare


Step - 7  Uco mPassbook MPin - अब यहाँ आपको 4 digit का mpin बनाना होगा, यह mpin आपको हमेशा याद रहना चाहिए जिसे आप कही पे note करके भी रख सकते है. और ध्यान रखे की इस pin से related आपका कोई personal चीज ना हो जैसे date of birth या गाड़ी के number या और कोई personal चीजों के ऊपर पिन ना रखे. 

Enter New 4 Digit MPin - तो यहाँ पर 4 digit का कोई भी number enter करे. 

Confirm Mpin - अब वही 4 digit का pin यहाँ पर भी enter करे. 

Submit - इसके बाद submit पर क्लिक करे. 

uco bank mpassbook statement kaise dekhe



Step - 8  User Successfully Registered. Please Login Using New MPin - अब आपका registration complete हो चुका है, इसके बाद आपको new pin जो बनाए है उससे log in करना होगा, तो यहाँ पर ok पर click करे. 

New pin se log in karne ke liye ok par click kare


Step - 9  Uco mPassbook Login - अब log in करने के लिए आपको अपना 4 digit का pin enter करना है और नीचे log in पर click करना है.

 

4 digit ka mpin enter kar log in par click kare

Step - 10  Passbook - log in होने के बाद app के home page पर देख पाएंगे ऊपर मे आपका name लिखा होगा और balance deposit मे कितने रुपये आपके account मे है वो लिखा होगा. तो passbook देखने के लिए, यहाँ पर passbook लिखा होगा उसपर click करे.  

uco bank passbook account number


Step - 11  Branch Details / Passbook - अब यहाँ पर आपके uco bank का branch और आपके account की details होगी. जिसमे account number, account type, branch, phone number, ifsc code, micr code, customer id, account name, और address लिखा होगा, तो यहाँ पर passbook देखने के लिए नीचे left side मे passbook लिखा होगा उसपर क्लिक करे. 

Niche option me Passbook par click kare




Step - 12  Passbook Transaction Deatils - अब आपका passbook open हो जाएगा जिसमे देख पाएंगे सबसे ऊपर आपका account number लिखा होगा, और नीचे मे आपके account के सभी transaction की list होगी, जोकि आपके passbook की तरह ही होगा इसमे - 

Date - इस लाइन मे date लिखा होगा जोकि कोनसी सी date मे कितना लेन-देन की है उसकी तारीख देख सकते है. 

Withdraw - यह withdraw वाला section है जिसमे नीचे जीतने भी red color मे amount दिख रहे होंगे वह आपके द्वारा निकाले या खर्च किए हुए पैसे होंगे. 

Deposit - यह deposit वाला section होगा इसमे नीचे की ओर जीतने भी amount लिखा होगा वह आपके द्वारा जमा किए पैसे होंगे, चाहे वह किसी भी तरह से आपके account मे credit हुआ हो वो सभी amount यहाँ पर देख सकते है. 

Balance - इस line मे जीतने भी पैसे आप देख रहे होंगे वह आपके द्वारा जमा करने और खर्च करने के बाद जो पैसा बचता है वह amount यहाँ पे लिखा होगा. 

Next - एक list मे केवल 10 transaction की details होगी तो पिछला और उसका पिछला लेन-देन देखने के लिए नीचे next पर क्लिक कर देख सकते है. 


uco bank passbook online kaise dekhe



 Note -   इस passbook list मे केवल 10 महीनों का record होगा, अगर आपको उससे पहले या जबसे account open हुआ है तब से अब तक का record देखना चाहते है. तो इसके लिए home page मे ac statement के जरिए देख सकते है और pdf file मे download कर सकते है. 



 

Uco Bank Passbook PDF Download कैसे करे ?


जैसे की ऊपर हमने बताया की इस app मे आप केवल 10 महीनों का ही transaction देख सकते है उससे पहले का नहीं, तो आप 10 महीने से पहले और उससे भी पहले या जबसे account open हुआ है तब का statement देखना है तो इसके लिए uco m passbook के home page पर आ जाना है - 

Step - 1  A/C Statement - Uco m passbook app के home page मे दिए हुए A/C Statement पर click करे. 

Account statement par click kare


Step - 2  Account number - यहाँ पर आपका bank account number लिखा होगा जिसे कुछ नहीं करना है. 

Send to email id - passbook का pdf  file आपको email id पर भेजा जाएगा तो यहाँ पर अपना कोई भी personal email id enter करे जैसे gmail. 

Statement for - इस पर क्लिक करेंगे तो कुछ options होंगे जैसे last one month, last two month, last three month, last six month, तो आपको केवल पिछले 1 महीने का देखना है तो last one month select कर सकते है 2 महिना, तीन महिना तक के लिए यहाँ पे option दिया गया है. 

लेकिन आपको उससे भी पहले या किसी भी date से लेकर कोई भी date तक देखना है सुरुवात से अब तक का निकालना है तो last option Custom पर click करे. इसके बाद date select करने का option आ जाएगा. 

From Date - यहाँ पर वो date डाले जहां से आपको देखना है सुरुवात से देखना है तो वो date डाले. 

Upto Date - इसमे आप अभी का date डाले या फिर कोई और date डाल सकते है ये आपके ऊपर है की आपको कब तक का देखना है. 

Statement Type - यहाँ पे pdf formate पहले से select होगा अगर आप excel format मे download करना चाहते है तो इस पर क्लिक करके excel को select करे. 

Proceed - अब आपको नीचे proceed पर click करना है. 

uco bank passbook pdf download kaise kare


Gmail id open kare - अब आपको उसी gmail id को open करना है जिसे app मे डाला होगा, open करेंगे तो वहाँ पे uco bank के नाम से एक mail आया होगा उसपर click करना है. mail मे आपको नीचे आना है यहाँ पर आपका uco bank का passbook pdf file मे होगा. जिसपर click करके देख सकते है और download भी कर सकते है. 

uco bank passbook pdf download



 ये भी पढे : 

Uco Bank Balance Check कैसे करे Miss Call से | uco bank balance enquiry number mini statement

Uco Bank ATM Card Pin Generate कैसे करे ATM Machine से 2023

यूको बैंक आईएफएससी कोड कैसे पता करे | how to find uco bank ifsc code


To is tarah se aap apne uco bank ka passbook app ki madad se mobile par hi dekh sakte hai, aur passbook statement pdf file me bhi download kar sakte hai joki kafi aasan hai. agar aapko isme koi problem aati hai to hame comment karke puch sakte hai, aur aise banking related information ke liye hamare blog par visit karte rahe. aur is post ko share jaur kare.

Comments

Popular posts from this blog

Uco Bank ATM Card Pin Generate कैसे करे ATM Machine से 2023

Bank of baroda ifsc code number online कैसे पता करे | बैंक ऑफ़ बड़ौदा आईएफएससी कोड

HDFC bank का ifsc code कैसे पता करे online | how to find ifsc code for hdfc bank