Uco Bank ATM Card Pin Generate कैसे करे ATM Machine से 2023
इस post मे हम आपको बताने वाले है Uco bank pin generate kaise kare, uco bank green pin generation by atm machine. debit card pin की facility अब change हो चुकी है, जिसमे अब आपको अपने card का पिन खुद बनाना पड़ेगा. पहले card और pin bank से ही मिल जाता था, लेकिन cutomer की security को देखते हुए इस method को बदल दिया गया है. अब आपका एटीएम कार्ड आपके घर पर भेज दिया जाता है जिसका पिन आपको खुद बनाना पड़ता है.
तो first time आप यूको बैंक एटीएम कार्ड use कर रहे है और आपका card आ चुका है तो अब आपको उसका pin बनाना पड़ेगा, तो अगर आपको नहीं पता की atm card का pin कैसे बनाते है तो इस post को पूरा पढे हमने uco bank debit card pin generation के बारे मे पूरी जानकारी बतायी है.
यूको बैंक एटीएम पिन जनरेट कैसे करे (How To Generate UCO Bank ATM PIN)
Step - 1 सबसे पहले अपने नए atm card को लेकर अपने नजदीकी किसी भी uco bank के atm machine पर चले जाए, अब atm card मे जिस तरफ chip लगा होगा उसे सामने की ओर रखकर machine के अंदर डाले, card को अंदर डालने के बाद उसे वैसे ही machine के अंदर छोड़ देना है, आप जब तक नहीं निकाल सकते जब आपका transaction complete ना हो जाए.
Step - 2 Green Pin - एटीएम को machine के अंदर insert करने के बाद screen पर कुछ options नजर आएंगे जिसमे language का option होगा साथ ही नीचे left मे देखेंगे तो green pin लिखा होगा, तो आपको इसी green pin पर क्लिक करना है, आप चाहे तो green pin लिखा होगा उसपर यानि screen पर क्लिक कर सकते है, या फिर उसके side मे button होगा उसे भी दबा सकते है.
Step - 3 Generate OTP - अब screen मे right side मे 2 option होंगे जिसमे लिखा होगा generate otp और validate otp, तो सबसे पहले आपको otp चाहिए जो आपके bank से registered mobile number पर आएगा, तो इसके लिए आपको generate otp पर click करना है, या फिर button को भी press कर सकते है.
Step - 4 Please Enter Your Account Number - अब atm machine के screen पर लिखा होगा please enter your account number तो यहाँ अपना uco bank का account number enter करे, खाता नंबर डालने के बाद नीचे screen पर press if correct तो आपको इस option पर click करना है.
इसके बाद आपको कुछ second wait करना है, अब आपके bank मे जो mobile number register होगा उसपर otp भेजा जाएगा, तो इसके बाद अपना atm card machine से बाहर निकाल लेना है, और फिर से machine मे डालना है.
Step - 5 Green Pin - ATM card को फिर से machine मे enter करने के बाद फिर से आपको green pin वाले option पर click करना है जैसे सुरुवात मे किए थे.
Step - 6 Validate OTP - अब यहाँ पर 2 option होंगे जिसमे generate otp और validate otp लिखा होगा तो पहले हमने otp मंगाने के लिए के लिए generate otp का इस्तेमाल कर चुके अब हम आपको जो otp आया होगा उसे validate करना है, तो इसके लिए validate otp पर क्लिक करना है.
Step - 7 Please Enter Your Account Number - अब पहले की तरह फिर से यहाँ पर भी आपको अपने uco bank का account number enter करना है. और नीचे press if correct पर click करे.
Step - 8 Please Enter Your OTP - अब आपको otp enter करना है otp आपके uco bank मे जो mobile number register होगा उस number पर आया होगा, तो इसके लिए अपने mobile के message inbox मे जाए वहाँ bank वाले message को open करे और उसमे otp code लिखा होगा उसे atm machine पर enter करे, इसके बाद press if correct वाले option पर क्लिक करे.
Step - 9 Enter New Pin - अब आपको 4 digit का pin number enter करना है, जोकि यही आपका atm pin होगा, पिन नंबर ऐसा रखे जो आपको हमेशा याद रहे. pin बनाने के बाद आप घर मे जाके कही पर लिखकर भी रख सकते है याद रखने के लिए. लेकिन एक चीज का ध्यान रखना है की pin जो बनाएंगे वह आपके personal चीजों के ऊपर नहीं होना चाहिए जैसे date of birth, गाड़ी का number, mobile के कुछ number या और कुछ.
ऐसा इसलिए क्यूंकी कोई इन चीजों को आसानी से पता लगा सकता है, और कल के date मे आपके atm से पैसे निकाल सकता है, हाँ और pin जब enter करेंगे तो उस time आपके पास कोई ना हो और हो तो पिन छुपा के enter करे.
Step - 10 Re-Enter Your New Pin - अब यहाँ पर भी आपको वही 4 अंकों का पिन enter करे जो पहले डाला था. इसके बाद कुछ second wait करे, अब screen पर एक message लिखा आएगा your transaction is completed. यानि आपका atm pin बन चुका है.
पिन बनने के बाद machine से एक कागज की पर्ची निकलती है जिसमे भी pin generate होने के बारे मे लिखा होगा. अब अपना debit card machine से निकाल सकते है.
Uco Bank ATM PIN Generate करने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए ?
- अपने uco debit card का pin बनाने के लिए आपको केवल uco bank के atm machine पर जाना होगा. आप दूसरे bank के atm से pin नहीं बना सकते.
- पिन बनाने के लिए अपने नए uco atm card को साथ लेकर जाना होगा.
- आपके uco bank से जो mobile number register होगा उसे भी साथ लेकर जाना है, और ध्यान रखे की वह mobile number अभी active हो क्यूंकी उसपर otp code आता है जिसे machine मे enter करना पड़ता है.
- इसके अलावा आपके यूको बैंक का अकाउंट नंबर की भी जरूरत पड़ती है, जब आप पिन generate करेंगे तो उस time account number भी enter करना पड़ता है, तो जब atm पर जाए उससे पहले अपना passbook लेकर चले जाए या फिर अपना account number लिखकर भी ले जा सकते है.
Uco Bank ATM Se Paise Kaise Nikale (how to withdraw money from uco bank atm)
ATM pin बनाने के बाद आपको check करना है की आपका card activate हुआ है या नहीं तो आप उस card से पैसे निकालकर भी देख सकते है, या फिर अपना account balance भी check कर सकते है, pin generate होने के बाद आपको पैसे तो निकालना ही पड़ेगा कभी न कभी, और अगर आप नए user है जो पहले कभी atm से पैसे नहीं निकाले तो यहाँ हम उसका process बता रहे की एटीएम से पैसे कैसे निकाले.
- सबसे पहले अपने card को machine मे enter करे जिस तरफ chip लगा हो उसे सामने रखे, कार्ड डालने के बाद उसे वैसे ही machine के अंदर छोड़ देना जब तक आपका transaaction complete ना हो जाए.
- अगले step मे आपको कोई एक language select करना है जैसे english hindi तो इसके लिए screen पर जहां hindi लिखा होगा उसपर क्लिक करे या उसके side वाले button को दबाए.
- इसके बाद अगले screen मे right side मे withdraw लिखा होगा उसपर क्लिक करे.
- अब आपको right side मे from saving लिखा होगा उसपर क्लिक करना है.
- इसके बाद जितना रुपये आपको निकालना है उतना amount enter करे, amount enter करने के लिए machine के नीचे button दिया होगा उसमे देखकर आप पैसे enter करे. और press if yes पर click करे.
- इसके बाद आप machine से reciept लेना चाहते है तो press if yes पर click करे और नहीं लेना चाहते है तो press if no पर click करे.
- इसके बाद अपना 4 digit का pin number enter करना है, अब machine से पैसे निकलना start हो जाएगा.
- पैसे निकल जाने के बाद तुरंत ही अपने card को machine से नहीं निकाले कुछ second wait करे उसके बाद ही निकाले.
ये भी पढे :
To friends is tarah se aap apne uco bank ka atm pin generate kar sakte hai atm machine ke through, joki bahut hi easy method hai fir agar aapko kahi pe koi bhi problem aati hai to hame comment karke puch sakte hai. aur aise hi banking se related jankari padhne ke liye hamre blog par regular visit karte rahe. aur is post ko social media par share jarur kare.
Comments
Post a Comment