Uco Bank Balance Check कैसे करे Miss Call से | uco bank balance enquiry number mini statement


Hello friends आज के इस post मे हम आपको बता रहे है uco bank missed call balance check कैसे करे और uco bank balance enquiry number mini statement की जानकारी कैसे पता करे, अगर आप अभी भी अपने यूको बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए atm पर जाते है या फिर passbook print कराकर पता करते है. तो अब आपको इन चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

Uco Bank Balance Check कैसे करे Miss Call से mini statement balance



क्यूंकी अब bank द्वारा miss call की सुविधा प्रदान कर दिया गया है हलाकी यह service आए हुए काफी time हो चुका है, लेकिन फिर भी आपको इसके बारे मे नहीं पता तो यहाँ हम आपको उसके बारे मे बता रहे है. miss call के अलावा uco का balance आप घर बैठे online भी पता कर सकते है, तो फिलहाल हम यहाँ पर आपको miss call number से bank account balance check करने के बारे मे जानेंगे. 



Uco Bank मे mobile number Registered / Change कैसे करे ?


अपने uco bank का balance miss से पता करने से पहले आपको यह ध्यान देना चाहिए की इसके लिए आपका जो mobile number है वह bank से registered होना चाहिए और वह on भी होना चाहिए. लेकिन आपके bank से कोई भी number link नहीं है या फिर जो पहले number दिया था वो खो गया है या बंद हो चुका है. 

तो आप बैंक जाकर mobile number register करने वाला एक form मांगे और उस form को भरकर साथ मे अगर कोई document लगाना हो तो लगाकर जमा करदे अब इसके 1 से 2 दिन बाद आपका वह नंबर bank खाते से link हो जाएगा जिसका confirmation message usi number पर मिल जाएगा. 


Uco Bank Balance Enquiry Miss Call Mini Statement Number



यूको बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर हम आपको नीचे दे रहे इस number द्वारा आप आसानी से अपने बैंक खाता मे कितने पैसे है यह कुछ ही seconds मे पता कर सकते है. यह तरीका offline है जिसे आप किसी भी mobile जैसे keypad से भी पता कर सकते है. 

1. Uco Bank Balance Miss Call Number - 09278792787

अगर आप अपने यूको बैंक account का balance देखना चाहते है यानि की सिर्फ total कितना बचा हुआ है वो पता करना चाहते है तो आपको अपने bank से registered mobile number से इस नंबर 09278792787 पर miss call देना होगा. या जब call करेंगे तो atomatically भी cut हो जाएगा जिसके कुछ ही seconds मे आपके number पर एक sms आएगा जिसमे आपका balance लिखा होगा. 

uco bank balance enquiry kaise kare miss call se




2.  Uco Bank Balance Mini Statement Number - 09213125125

Main balance देखने के अलावा आप अपने account का last 5 transaction यानि mini statement balance पता करना चाहते है तो उसके लिए अपने uco bank से registered mobile से 09213125125 पर miss call देना होगा. जिसके कुछ ही second बाद आपके number पर bank की तरफ से message आएगा जिसमे last 5 transaction लिखा होगा, इस transaction मे आपने पैसे निकाले होंगे या जमा किए होंगे या जो भी लेन-देन किए होंगे उसका हिसाब date अनुसार दिया होगा, तो यह एक अच्छा तरीका है अपने account का last transaction पता करना का, जोकी बहुत लोगों को यह काम आ सकती है. 

uco bank balance enquiry number mini statement



यूको बैंक बैलेंस चेक करने के दूसरे तरीके (Other ways to check UCO Bank balance)


1. ATM Machine - आप अपने uco bank का balance और mini statement की जानकारी atm machine से भी check कर सकते है. इसके लिए लिए आप कोई atm machine का इस्तेमाल कर सकते है. जब आप check करने के लिए जाए तो अपना atm debit card साथ मे लेकर जाए. 

2. Passbook से - वैसे तो आपको इसकी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन जब आप ज्यादा लेन-देन करते है और अपना passbook entry कराने bank जाते रहते है. तो इसमे आपके सभी transaction होते है और last मे आपका balance भी लिखा रहता है. 


3. UCO Whatsapp Banking - आप whatsapp के through भी अपने bank account का balance और मिनी स्टेटमेंट बैलेंस आसानी से पता कर सकते है इसके आपको यह number 8334001234 अपने phone मे save करना है. फिर whatsapp मे जाना है और इस number को search कर एक message send करना है Hi लिखकर, इसके बाद language select करने को कहा जाएगा जैसे -

हिन्दी के लिए 1 लिखकर send करना है फिर लिखा होगा balance enquiry और mini statement तो balance देखने के लिए 1 लिखकर भेजे और mini statement के लिए 2 type कर send करे. तो इस तरह आप uco bank whatsapp number से भी balance और mini statement check कर सकते है. 

4. Uco mPassbook App - आप application के जरिए भी अपने खाते का पैसा और लेन-देन की जानकारी ले सकते है, इतना ही नहीं इसमे app के जरिए आप banking से related बहुत सारे work कर सकते है. जैसे की यह passbook app है तो इसमे आप अपने account के कई सालों का transaction देख सकते है, जैसे passbook मे print कराकर देखते है. 

तो इसके लिए android users google play store मे जाकर uco mpassbook app search कर install करे, और इसमे अपना account बनाए जिसके लिए आपको account number और mobile number की जरूरत पड़ेगी. उसके बाद अपना balance और passbook history check कर सकते है. 



FAQ (Frequently Asked Questions)


Q. यूको बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?

Ans - इसके लिए आपको अपने uco bank के branch मे जाना होगा जहां आपका account है, और वहाँ पर आपको account से mobile number register करने वाला form लेकर भरना होगा, साथ ही कुछ document की जरूरत पड़ेगी तो वो लगाकर जमा करदे, फिर इसके 1 से 2 दिन बाद आपका mobile number bank account से register कर दिया जाएगा. 

Q. यूको बैलेंस कैसे चेक करें?
Ans - यूको बैंक balance check करने के एक से अधिक तरीके है जिसमे online और offline दोनों तरीके है. offline मे घर बैठे आप miss call करके पता कर सकते है जिसके लिए number है 09278792787. और online check करने के लिए whatsapp number है - 8334001234 इसमे आपको hi लिखकर message send करना है फिर जो option आएगा वो number type कर send करना है. इसके अलावा uco mpassbook app install करके भी बैलेंस पता कर सकते है. 

Q. यूको बैंक कस्टमर नंबर क्या है?
Ans -  18002740123 

Q. यूको बैंक में शिकायत कैसे करें?
Ans - यूको बैंक के customer अपने branch जहां उनका खाता है वहाँ जाकर सिकायत कर सकते है, साथ ही uco.custcare@ucobank.co.in  या hoatm.calcutta@ucobank.co.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं. 

Q. यूको बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा नंबर है?
Ans - Uco bank balance miss call number से check करने के लिए 2 नंबर दिए गए है, जिसमे सिर्फ balance देखने के लिए इस number 09278792787 पर मिस कॉल करे और mini statement balance चेक करने के लिए इस नंबर 09213125125 पर miss call कर सकते है. 


 ये भी पढे : 





To firends is tarah se aap uco bank balance miss call karke pata kar sakte hai jisme avialable balance ke sath mini statement balance bhi check kar sakte hai. to isse related aur koi jankari chahte hai to comment kar sakte hai, aur is post ko share jarur kare.

Comments

Popular posts from this blog

Uco Bank ATM Card Pin Generate कैसे करे ATM Machine से 2023

Bank of baroda ifsc code number online कैसे पता करे | बैंक ऑफ़ बड़ौदा आईएफएससी कोड

HDFC bank का ifsc code कैसे पता करे online | how to find ifsc code for hdfc bank