icici bank atm pin कैसे बनाए atm machine से | how to generate icici bank debit card pin
इस post मे हम आपको बता रहे है की कैसे आप icici bank atm pin generate कर सकते है atm machine से, यह method काफी आसान है, तो इस जानकारी को आप पूरा पढे और हमारे द्वारा बताए गए step को follow करे. आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम पिन बनाने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए, क्यूंकी जब आप pin बनाने के लिए atm machine पर जाएंगे तो उस time आपको उन चीजों की जरूरत पड़ेगी. तो चलिए आगे आपको बताते है की क्या-क्या चीज है जिनकी आपको जरूरत पड़ेगी.
ICICI Bank ATM Pin Generate करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी ?
- इसके लिए आपको icici के atm machine पर जाना होगा, आप दूसरे bank के atm machine से नहीं बना सकते.
- आपको जो icici का atm debit card मिला होगा उसे साथ लेकर जाना है.
- इसके अलावा आपका जो mobile number है वह आपके icici bank से link होना चाहिए, तो आपको वह number भी लेके जाना है.
- साथ ही pin बनाते समय आपका date of birth भी पूछा जाएगा जिसे machine मे enter करना होता है.
- तो इन सभी चीजों की जरूरत पड़ेगी.
आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाए (ICICI Bank Atm Pin Generate In Hindi)
Step - 1 तो सबसे पहले आपको अपना atm card machine के अंदर डालना है ध्यान रहे जो chip वाला area होगा उसे सामने की ओर रखे उसके बाद डाले.
Step - 2 ATM को insert करने के बाद screen पर right side मे 3 option नजर आएंगे जिनमे आपको तीसरे वाले option generate atm pin के button पर क्लिक करना है, या screen के ऊपर touch करके भी आगे बढ़ सकते है.
Step - 3 इसके बाद screen पर right side मे 2 option दिखाई देगा जिसमे आपको first option generate otp वाले button को press करना है.
Step - 4 Please enter your registered mobile number - अब अगले step मे आपको अपना bank से registered mobile number को enter करना है. और yes के button पर क्लिक करना है.
Step - 5 Please enter the date of birh registered with icici bank - अब अगले step मे आपको अपना date of birth enter करना है. जैसे की मानलों आपका 10 october 1992 है तो machine मे आपको 10101992 इस तरह से enter करना है. इसके बाद yes के button पर क्लिक करना है.
Step - 6 इसके बाद आपके registered mobile number पर otp भेजा जाएगा जिसका message screen पर दिखाई देगा, तो अब आपको अपना atm card machine से निकालकर फिर से अंदर डालना है.
Step - 7 अब फिर से आपको generate atm pin पर click करना है जैसे सुरुरवात मे किया था.
Step - 8 इसके बाद already have otp generate atm pin पर click करना है.
Step - 9 Please enter otp received on your registered mobile number - तो अब आपके registered mobile number पर जो otp आया होगा उसे enter करदे और yes वाले button को press करे.
Step - 10 Please enter your new pin - तो अब आपको कोई भी 4 digit का number enter करना है, जोकी यह number आपको याद भी रहना चाहिए, हाँ और pin number अपनी personal चीजों के ऊपर मत रखे जैसे date of birth या mobile के number या गाड़ी के number क्यूंकी इन numbers को कोई भी आसानी से पता कर सकता है.
Step - 11 Please re-enter your new pin for confirmation - अब यहाँ पर आपको फिर से वही 4 didgit का पिन enter करना है जो पहले डाला था.
इसके बाद आपका atm pin successfully generate हो जाएगा जिसका message screen पर भी show करेगा. pin set हो जाने के बाद आप चाहे तो cash निकालकर देख सकते है या फिर अपना bank balance भी check कर सकते है.
ये भी पढे :
. icici bank passbook statement kaise dekhe aur pdf download kare online
. icici bank का balance कैसे check करे sms send करके | icici sms banking
. IFSC Code कैसे पता करे ICICI Bank Online | ifsc code for icici bank
तो friends इस तरह से आप आसानी से अपने icici bank का atm pin बना सकते है atm machine के throgh जोकी काफी आसान है, अगर फिर भी pin बनाने मे कोई problem आती है तो हमे comment करके पुछ सकते है.
Comments
Post a Comment