Canara bank atm pin generate कैसे करे atm machine से | how to activate canara bank atm card
Hello friends इस post मे हम आपको बता रहे है canara bank atm pin generate kaise karen atm machine से. अगर आपने canara bank का new debit card के लिए apply किया था और वह card आपको मिल गया है, तो अब उसे इस्तेमाल करने के लिए उसका pin बनाना पड़ेगा तभी आप atm से पैसे निकाल पाएंगे और बाकी दूसरे transaction कर पाएंगे. केनरा बैंक एटीएम पिन जनरेशन के बारे मे जानने से पहले आपको यह ध्यान रखना है pin बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी. तो उसके बारे मे आगे बता रहे है.
केनरा बैंक एटीएम पिन जनरेशन के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी
- आपको अपना canara bank का new atm card साथ मे लेकर जाना है.
- आप केवल canara bank के atm machine से ही pin generate कर सकते है. जिसके लिए अपने किसी भी नजदीकी canara atm machine पर चले जाए.
- Debit card का पिन बनाते समय bank account number का भी जरूरत पड़ती है, तो आप अपना account number लिख कर ले जाए या फिर bank passbook लेकर चले जाए.
- इसके अलावा जो mobile number bank से register होगा उसे साथ लेकर जाए, क्यूंकी pin बनाते समय उसी number पर otp आता है जिसे machine मे enter करना पड़ता है.
Canara Bank ATM Pin Generate Kaise Kare ( canara bank atm pin generate by atm machine )
Step - 1 Debit ATM Card को machine मे enter करे - सबसे पहले अपने atm debit card को जिस side chip लगा होगा उसे सामने की ओर से atm machine के अंदर डाले, card को डालने के बाद उसे वैसे ही अंदर छोड़ देना है. जब तक आपका process या transaction complete हो तब card को निकाले.
Step - 2 Green Pin / Forgot Pin - Card insert करने के बाद ride side मे देखेंगे language select करने का option होगा और उसके नीचे लिखा होगा green pin forget pin तो आपको इसी option पर क्लिक करना है, इसके लिए आप screen को touch कर सकते है या फिर उसी line वाले button को भी press कर सकते है.
Step - 3 Generate OTP - अब अगले step मे आपको generate otp वाले option को press करना है.
Step - 4 Enter Your Bank Account Number - अब यहाँ पर आपको अपने canara bank account number को enter करना है, इसके बाद correct लिखा होगा उसपर क्लिक करना है.
Step - 5 Please Enter The OTP Recieved On Your Registered Mobile Number - अब आपके registered mobile number पर otp आया होगा उसे enter करे और फिर correct पर क्लिक करे.
Step - 6 Please Enter Your New Pin - अब यहाँ पर अपना नया 4 अंकों का कोई भी pin number enter करे जो आप बनाना चाहते है, पिन ऐसा बनाए जो आपको हमेशा याद रहे, लेकिन एक चीज का ध्यान रखे जो pin आप रखेंगे वो आपके personal चीजों पे नहीं होना चाहिए जैसे date of birth, गाड़ी का number या mobile के कुछ अंक.
Step - 7 Please Re-Enter Your New Pin - अब यहाँ भी फिर से वही 4 digit का pin enter करे, इसके बाद कुछ second wait करने के बाद आपका atm pin set हो जाएगा, जिसका message screen पर दिखाई देगा जिसमे लिखा होगा your pin is changed successfully. atm machine से एक कागज का slip भी निकलता है जिसमे pin generate होने के बारे मे लिखा होगा.
ये भी पढे :
To yah tha canara bank atm card ka pin banane ka tarika jisme aapna jana atm machine ke through new pin kaise banaye, joki kafi aasan tha. to ummid hai aap is tarike se apne debit card ka pin bana payenge. agar fir koi problem aati hai to comment karke puch sakte hai. aur is post ko apne friends aur family ke sath social media par share jarur kare.
Comments
Post a Comment