Bank of india balance check mini statement number number | बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस चेक नंबर
इस post मे हम जानेंगे bank of india का balance check कैसे करे miss call करके, साथ ही bank of india mini statement number से अपने account का last 5 transaction कैसे पता करे उसके बारे मे भी जानेंगे. वैसे तो बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए फिलहाल बहुत सारे तरीके available है जैसे atm machine, mobile app, net banking, passbook entry और missed call sms number. तो इनमे से आप किसी भी तरीके से अपने बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
तो इन methods मे से हम missed call और sms send करके balance check करने के बारे मे जानेंगे जोकि यह method काफी आसान है जिसके लिए internet की जरूरत नहीं पड़ती ना ही आपको काही जाने की जरूरत पड़ती, इसके जरिए आप घर या पर रहते हुए पता कर सकते है, जिसमे आपको केवल एक missed call या message send करना होता है जिसके बाद आपके bank से registered mobile number पर sms के through ही balance बता दिया जाता है.
बैंक ऑफ इंडिया में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? how to register mobile number in bank of india
Balance check करने का तरीका बताने से पहले आपको बात दु की, अगर आपने खाता खुलवाते समय mobile number दिया है, तो आप अपना balance उसी mobile number के द्वारा पता कर सकते है. लेकिन अगर आपने कोई भी mobile number नहीं दिया है, या फिर जो पहले number दिया था वो बंद हो चुका है या फिर वो अब आपके पास नहीं, तो आपको नया number अपने bank account से register करवाना पड़ेगा.
तो mobile number register करवाने के लिए आपको अपने bank of india के branch मे जाना होगा. और वहाँ जाकर आपको account से mobile number register करने का form मांगकर उसे भरकर जमा करना होगा, form के साथ और कुछ document लगाना पड़े तो वो आप पूछ कर लगा सकते है, अब form जमा करने के एक से दो दिन मे आपका mobile number account से link कर दिया जाएगा. जिसका confirmation आपके उस number पर भी आ जाएगा.
Bank Of India Balance Check कैसे करे Missed Call Number से
बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस missed call से check करने के लिए आपको अपने bank से registered mobile number से, इस number 09266135135 या 09015135135 पर miss call करना है, ring जाने के बाद भी यह automatically cut हो जाती है, तो इसके बाद ही आपके उसी mobile number पर एक sms आएगा bank की तरफ से जिसमे आपका bank balance लिखा होगा.
Bank Of India Balance और Mini Statement Check कैसे करे SMS से
Bank Of India Balance Check करने के लिए SMS करे -
अगर आप message send करके अपने account का केवल balance पता करना चाहते है तो सबसे पहले अपने mobile के message app मे चले जाए फिर message मे type करे BAL फिर space दे और 4digit का password type करे और उसे भेज दे इस number पर +919810558585 sms आपको अपने bank से registered number से ही करना है.
Type - BAL Space 4 Digit Passsword
Send - +919810558585
अब message करने के बाद ही आपके registered mobile number पर bank की ओर से sms आएगा जिसमे account balance लिखा होगा.
Bank Of India Mini Statement Balance Check करने के लिए SMS करे -
Message के द्वारा ही अपने खाते का अंतिम 5 लेन-देन का हिसाब भी देख सकते है, तो इसके लिए आपको message मे type करना है - TRANS फिर 4 digit का password type करे उसके बाद message को इस number पर send कर दे +919810558585
Type - TRANS Space 4 Digit Passsword
Send - +919810558585
Sms send करने के बाद ही एक मैसेज आपके बैंक से register mobile number पर sms आएगा जिसमे आपके account के last 5 transaction की जानकारी होगी, जिसमे आपने कब-कब पैसे निकाले है और जमा किए है उन सभी की details होगी.
तो इस तरह से आप अपने bank of india का account balance missed करके check कर सकते है साथ ही sms send करके भी balance और mini statement यानि last 5 transaction चेक कर सकते है जोकि काफी easy method है. अगर आपको इससे related कोई problem होती है तो हमे comment करके पूछ सकते है, साथ ही इस post को social media पर share जरूर करे.
Comments
Post a Comment