IFSC Code कैसे पता करे ICICI Bank Online | ifsc code for icici bank

Hello friends इस post मे हम आपको बता रहे रहे है icici bank ifsc code number online कैसे पता करे के बारे मे जानकारी. दोस्तों जैसा की आपको पता है लगभग हर bank का एक ifsc code होता है, जोकि यह money transaction के लिए use किया जाता है. वैसे तो आप आईएफएससी कोड नंबर बैंक जाकर पता कर सकते है पर इसके लिए आपको time निकालकर घर से बाहर जाना पड़ेगा जिसमे आपका कीमती समय ऐसे ही चला जाएगा. 


IFSC Code कैसे पता करे ICICI Bank Online  ifsc code for icici bank


तो friends यहाँ मै आपको online method बता रहा हूँ जिससे आप बिना bank जाए घर बैठे अपना ifsc number पता कर सकते है, साथ ही आप दूसरे किसी भी बैंक का भी कोड आसानी से पता लगा सकते है, तो यहाँ पर मै आपको online के अलावा कुछ offline methods भी बताऊँगा जो आपके काम आ सकता है. 


ICICI Bank का आईएफएससी कोड कैसे निकाले (How to find IFSC code for ICICI Bank)

Online ifsc code पता करने के लिए यहाँ पर मै 3 best method बता रहा हूँ, पहले method से आप simple google पर search कर सकते है अपने bank का नाम और branch address का नाम लिखकर, जिसके बाद first result मे कोड नंबर देख पाएंगे, और दूसरे तरीके मे आपको ifsc पता करने वाली website पर जाना होगा और वहाँ अपनी bank branch की कुछ details select कर check कर सकते है. तो चलिए इसके बारे मे आपको आगे details से बता रहे है - 

Online Method - 

(1). Google मे search करे 

  1. तो इसके लिए पहले अपने mobile या computer मे कोई भी internet browser open करले
  2. अब आपको type करना है icici bank ifsc code इसके बाद अपने branch address का नाम type करे जैसे - icici bank ifsc code raipur यहाँ पर raipur branch address का नाम है. 
  3. अब इतना सब type करने के बाद search करे 
  4. इसके बाद आप देख पाएंगे google के पहले page मे आपके आईसीआईसीआई बैंक ब्रांच का IFSC Code लिखा हुआ मिल जाएगा. 
  5. इस details मे आपको bank की और भी कई जानकारी मिल जाएगी. 



(2). बैंक आईएफएससी कोड डॉट कॉम से पता करे 

Google पर अगर search करके आपको अपने branch वाले icici bank का ifsc number नहीं मिला या उसके जगह किसी और branch का code show कर रहा तो कोई बात नहीं आप सीधे bankifsccode.com पर जाकर कुछ आसान steps मे पता लगा सकते है तो चलिए कैसे check करना है उसके बारे मे आगे बता रहे है - 

Steps - 1 तो इसके लिए भी पहले अपने mobile या computer जो भी हो उसमे कोई भी internet browser open करले. 

Steps - 2 अब browser मे आपको website का name search करना है bankifsccode.com उसके बाद site पर चले जाना है 

Site Link - bankifsccode.com

Steps - 3 Website पर जाने के बाद थोड़ा नीचे आ जाए, अब यहाँ पे आपको bank details select करनी है. 

Steps - 4 Select Bank Name - यहाँ पर क्लिक करेंगे तो बहुत सारी bank की list होगी तो यहां से icici bank को select कर लेना है. 

Steps - 5 State - आपका राज्य कोनसा है वो यहाँ से select करे. 

Steps - 6 District - आपका जिला कौन सा है वो यहाँ से select करे. 

Steps - 7 Branch - अब यहाँ से क्लिक कर अपने branch address को select करे जैसे district, city, colony, nagar, village आदि जहां भी है वह branch यहाँ पर list मे देखे और उसपर क्लिक करे. 

अब जब click करेंगे तो आपके आईसीआईसीआई ब्रांच का आईएफएससी कोड आ जाएगा और साथ ही उस branch से related कुछ और भी information देखने को मिल जाएगा, अगर आप ऐसे जगह पर रहते है जहां पर और भी icici bank है तो यहाँ पर उन सभी branch की list search करने के बाद आ सकती है. 

तो आप अपने branch को देखे उसमे address अनुसार सभी का details दिया होगा और उसी मे ifsc code number भी मिल जाएगा. 

तो इस तरह से आप online google पर search करके और bankifscode.com से अपने icici branch का कोड आसानी से पता कर सकते है. 


(3). Mobile App से पता करे icici bank ifsc code

आप mobile app के जरिए भी अपने bank का ifsc code पता कर सकते है, तो इसके लिए अपने phone मे ifsc code नाम का एक app है उसे google play store से install करले, इसका link हम नीचे दे रहे आप वहाँ से भी download कर सकते है -

Link - IFSC Code Mobile App

App open करने के बाद आपको find ifsc by selecting bank state dist and branch लिखा होगा उसपर क्लिक करना है, इसके बाद उसके बाद - 

  • Bank - First bank लिखा होगा उसपर क्लिक कर icici bank को select करे. 
  • State - यहाँ से click कर अपना state select पर click करे. 
  • District - यहाँ से आपको अपना जिला select कर लेना है. 
  • Branch - इसके बाद अपना icici branch का address select कर लेना है. 
  • Search - और अब search पर क्लिक करे. 
तो अब आप देख पाएंगे आपके जो bank होगा उसका ifsc number आ जाएगा, तो इस तरह से आप mobile app के जरिए भी कोड निकाल सकते है. 



 ये भी पढे : 

icici bank passbook statement kaise dekhe aur pdf download kare online

State bank ifsc code kaise pata kare online | भारतीय स्टेट बैंक ifsc कोड नंबर


Offline Method - 

(1). Bank Passbook 

काफी सारे bank अपने passbook मे ifsc code print करके देते है तो आप अपने passbook मे चेक करे उसमे कही पर ifsc कोड नंबर लिखा हुआ मिल जाएगा. 

(2). Bank Check Book

क्या आपको पता है की बैंक चेक बुक मे भी ifsc number होता है, हलाकी काफी कम लोग check book का इस्तेमाल करते है, तो अगर आपके पास है तो उसमे देखे ऊपर या नीचे की तरफ लिखा हुआ मिल जाएगा. 

(3). Bank Branch मे जाकर 

Last तरीके मे आप अपने icici branch मे जाकर पता कर सकते है हलाकी आपको इसकी जरूरत सायद नहीं पड़ेगी क्यूंकी ऊपर जो हमने method बताए है उससे आपको code मिल जाएगी, फिर भी अगर किसी कारण से नहीं मिलता तो आप bank मे जाकर पुछ सकते है. 


 ये भी पढे : 

icici bank balance check miss call and mini statement number

icici bank का balance कैसे check करे sms send करके | icici sms banking

. icici bank atm pin कैसे बनाए atm machine से | how to generate icici bank debit card pin


तो दोस्तों आशा है आपको इस post के माध्यम से ifsc code पता करने मे आसानी हुई होगी, और आप अपने bank का आईएफएससी कोड नंबर पता कर लिए होंगे, तो इस जानकारी को social media पर share जरूर करे. 

Comments

Popular posts from this blog

Bank of baroda balance check by miss call/ mini statement number | बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे मिस कॉल से

Uco Bank ATM Card Pin Generate कैसे करे ATM Machine से 2023

HDFC bank balance check कैसे करे miss call करके | with mini statement number