State bank ifsc code kaise pata kare online | भारतीय स्टेट बैंक ifsc कोड नंबर
Hello friends अगर आप अपने bhartiya state bank branch का ifsc code online पता करना चाहते है, तो यह जानकारी आप कुछ ही मिनट मे निकाल सकते है, वो भी बिना bank जाए घर बैठे अपने mobile phone से, इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने के जरूरत नहीं बस google या एक ifsc code पता करने वाली website पर जाना है और अपने bank branch का नाम और पता enter कर search करना है जिसके बाद आपके बैंक आईएफएससी कोड पता चल जाएगा.
तो चलिए इसके बारे मे हम आपको आगे full detail मे बता रहे है की कैसे आपको search करना है. अगर आपको ifsc code के बारे मे पता नहीं की यह क्या है और इसका इस्तेमाल क्या है तो इसकी भी जानकारी इस post मे हम आपको बता रहे है.
आईएफएससी कोड क्या है और किस काम आता है ? What is IFSC Code
Ifsc code का full form होता है - "Indian Finance System Code" और हिन्दी मे इसे भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता कहा जाता है. यहाँ पर ifsc मे c का मतलब code ही होता है इसलिए इसे ifsc के बाद code लगाकर बोलना एक तरह से गलत है. या तो इसे ifs code बोले या फिर इसे पूरा Indian Finance System Code बोले.
तो ifsc 11 digit का unique code होता है जोकि electronic payment में इस्तेमाल किया ज्याता है. जैसे - RTGS, NEFT, CFMS etc. इस code के पहले का 4 character word मे होता है जो bank के नाम को दरसाता है. इसके बाद पंचवा charater हमेशा 0 होता है, और इसके बाद जो 6 character होता है वह bank branch का कोड होता है, जिससे bank की location पता किया जा सकता है.
इस code का उपयोग अब upi payment app जैसे paytm, phone pe, google pay आदि मे किसी के खाते मे पैसे भेजने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.
IFSC Code कैसे पता करे | How to know IFSC Code
Ifsc code पता करने के 3 से 4 तरीके है, तो यहाँ हम उन सभी तरीकों के बारे मे बता रहे है आपको जो तरीका अच्छा लगे आप उस method से अपने bank branch का आईएफएससी कोड check कर सकते है.
1. Method - State bank (sbi) ifsc code पता करे online
तो पहले method मे हम जानेंगे online ifsc कोड पता करने का तरीका तो इसके लिए सबसे पहले अपने mobile या computer मे कोई भी internet browser open करले.
इसके बाद आपको google पर search करना है state bank ifsc code इतना लिखकर last मे अपने area, goan, city का नाम type करे, बैंक जिस जगह पर उस जगह का नाम type करे जैसे - state bank ifsc code rishali. और फिर सर्च करे इसके बाद नीचे जो result पहले number पर आएगा वहाँ उस बैंक का ifsc code लिखा होगा जैसे नीचे screen shot मे देख सकते है.
ये भी पढे :
. Bank of baroda ifsc code number online कैसे पता करे | बैंक ऑफ़ बड़ौदा आईएफएससी कोड
. Yono SBI app download, registration, log in, bank balance check करने का process
. Canara bank ifsc code kaise pata kare | केनरा बैंक का आईएफ़एससी कोड क्या है
Ifsc website पर जाकर -
आप ifsc code पता करने वाली website पर जाकर भी code पता कर सकते है इसके लिए bankifsccode search कारना है और फिर site पर जाना है, website का link हम नीचे भी दे रहे है आप वहाँ से क्लिक करके भी site पर जा सकते है.
Link - bankifsccode.com
1. Select bank name - यहाँ से क्लिक कर state bank of india को select करले.
2. State - यहाँ से क्लिक कर अपना state (राज्य) को select करे.
3. District - यहाँ से क्लिक कर अपने district (जिले) को select करे.
4. Branch - यहाँ से क्लिक कर अपना state bank branch choose करे, इस लिस्ट मे आपके जिले मे जीतने भी स्टेट बैंक होगा उन सबकी लिस्ट address अनुसार होगी, तो आपका state bank का account जिस address पर है उस address को लिस्ट मे देखे और उसपर क्लिक करे.
इसके बाद नीचे मे आप देख पाएंगे उस address मे अगर 1 से अधिक state bank होगा तो उन सबकी details आ जाएगी, जिसमे address, state, district, branch, contact और उसके बाद ifsc code लिखा होगा जिसमे ही आपके branch का ifsc कोड होगा.
2. Method - Bank Passbook मे
काफी लोग इस चीज को जानते होंगे और बहुत लोग नहीं भी की आपके bank passbook मे भी ifsc code लिखा रहता है, कुछ बैंक के passbook मे यह नहीं भी हो सकता है, तो आपके passbook के front page मे check करे उसमे ifsc और उसके बाद कोड लिखा होगा.
ये भी पढे :
. Punjab national bank ifsc code कैसे पता करे online
. sbi account balance check by sms | Message भेजकर बैंक बैलेंस पता करे एस.बी.आई
. State bank sbi miss call balance number | SBI बैंक बैलेंस चेक नंबर
. Union bank ifsc code number kaise pata kare online | यूनियन बैंक का आईएफएससी कोड
3. Method - अपने state bank branch मे जाकर
आप अपने sbi branch मे जाकर भी पता कर सकते है वहाँ बैंक के अंदर कही पे लिखा हुआ मिल जाएगा या फिर आप बैंक के किसी Staff से भी पुछ सकते है, वह आपको ifsc code बता देगा.
4. Method - Check book
बैंक के check book मे भी यह आईएफएससी कोड लिखा हुआ मिल जाएगा हलाकी चेक बुक बहुत लोग use नहीं करते, पर अगर आपके पास चेक बुक है तो उसमे आप देख सकते है.
तो इस तरह से आप online sbi ifsc code check कर सकते है साथ ही passbook , bank branch, check book से भी यह कोड पता कर सकते है, तो friends यह information आपको अच्छा लगा हो तो इसे social media पर share जरूर करे.
Comments
Post a Comment