icici bank balance check miss call and mini statement number

 Hello freinds आज के इस post में हम आपको बताने जा रहे है icici bank balance check miss call number और icici bank mini statement number के बारे में. इन number से आप केवल एक missed call करके अपने आई.सी.आई.सी.आई बैंक अकाउंट का बैलेंस कुछ ही seconds में पता कर सकते है, इसके अलावा आई.सी.आई.सी.आई मिनी स्टेटमेंट नंबर पर मिस कॉल कर अपने account का last 3 transaction check करने के बारे में भी बताएँगे.

icic bank account balance check miss call and mini statement number


दोस्तों जैसा की आपको पता है की इस भाग दौड़ भरी life किसी के पास इतना time नहीं रहता की वह बार-बार bank या atm जाकर अपना bank balance check करे, और अब आपको ऐसा करने की भी जरूरत नहीं क्योंकि सभी बैंको द्वारा missed call banking की सुविधा अपने account holder को दिया जा रहा है, जोकि इस सुविधा में आप घर बैठे या कही भी mobile से बैंक खाते में कितने पैसे है यह चेक कर सकते है, जिसके लिए आपको केवल मिस कॉल ही करना होता है.


How to register mobile number in icici bank
आई.सी.आई.सी.आई बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे



काफी लोगो को यह doubt हो सकती है की वह किसी भी mobile number से miss call करके balance check कर सकते है, लेकिन ऐसा नहीं है  इसके लिए आपका number bank account में register होना चाहिए तभी आप balance enquiry कर पाएंगे. तो अगर आपने bank account खुलवाते समय कोई भी नंबर नहीं दिया था, या जो number दिया था वो अब बंद हो चूका है या आपके पास नहीं है,

तो ऐसे में आप अपने branch वाले icici bank में चले जाये और वहां mobile number register करने वाला form मांगकर भरे और उसके साथ जोभी document लगाने को बोले तो उसे लगाकर जमा कर दे, अब form जमा करने के 1 से 2 दिन के भीतर आपका number bank account से link कर दिया जायेगा. 

Mobile number account से लिंक होने के बाद आप missed call karke icici bank account balance check kar payenge sath hi sms banking aur sms alert सुविधा का भी लाभ उठा पाएंगे, मोबाइल नंबर बैंक से लिंक करने का  फायदा और भी है की आप जब भी atm से पैसे निकालते है या कोई online transaction करते है तो उसकी सुचना आपको sms से मिल जाती है.



icici bank balance enquiry miss call number, and  mini statement number
आई.सी.आई.सी.आई बैंक अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट चेक कैसे करे मिस कॉल से


(1). ICICI Bank Account Balance Check करने के लिए :-

miss call से balance check करने के 2 तरीके है तो पहले तरीके में आप अपना main balance यानि available balance देखना चाहते है तो उसके लिए bank से registerd मोबाइल number से इस 9594612612 number पर miss call करे. अब मिस कॉल करने के कुछ ही seconds बाद आपके number पर एक sms आयेगा जिसमे आपका account balance लिखा होगा.


icici bank account balance check number



(2). ICICI Bank Mini Statement Balance Check करने के लिए :-  

तो दूसरे तरीके में आप अपने खाते का अंतिम 3 लेन-देन के बारे में पता करना चाहते हो तो उसके लिए भी आपको अपने bank से registerd mobile number से इसे 9594613613 number पर miss call करे, अब इसके कुछ ही seconds बाद आपके number पर एक message bank की ओर से आएगा जिसमे आपके account का last 3 transaction लिखा होगा.


icici bank mini statement number


 ये भी पढे : 

icici bank का balance कैसे check करे sms send करके | icici sms banking

icici bank passbook statement kaise dekhe aur pdf download kare online

IFSC Code कैसे पता करे ICICI Bank Online | ifsc code for icici bank

icici bank atm pin कैसे बनाए atm machine से | how to generate icici bank debit card pin



To friends is tarah se aap icici bank account balance and mini statement miss call number se check kar sakte hai, agar aapko icici bank balance check karne me koi problem aati hai to hame comment karke puch sakte hai, aur post accha lage to ise social media par share jarur kare.

Comments

Popular posts from this blog

Bank of baroda balance check by miss call/ mini statement number | बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे मिस कॉल से