Punjab national bank pnb account balance check करे sms और mini statement number से

पिछली post में हमने बताया है की कैसे आप punjab national bank pnb account balance missed call से check कर सकते है. अगर आप वह method जानना चाहते है तो उसकी link इस post के निचे मिल जाएगी. miss call से pnb account balance check करना बहुत ही आसान है जिसमे आपको bank द्वारा जारी किये गए number पर केवल miss call करना होता है जिसके कुछ second बाद message द्वारा आपके बैंक बैलेंस कितना है वो बता दिया जाता है.

In the previous post we have told that how you can check punjab national bank pnb account balance by missed call. If you want to know that method, then its link will be found at the bottom of this post. It is very easy to check pnb account balance from miss call, in which you only have to make a miss call on the number issued by the bank, after a few seconds the message is told about your bank balance.

Punjab national pnb bank balance check by sms with mini statement


तो इस post में हम दूसरे तरीके के बारे में बताने वाले है, इस method में आपको केवल एक message अपने registered mobile number से send करना होगा जिसके कुछ ही seconds बाद आपके number पर message द्वारा आपके बैंक एकाउंट में कितना पैसा है वो बता दिया जायेगा. इसमें आप available के साथ-साथ punjab national bank mini statement number से अपने खाते का last 5 transaction की जानकारी भी ले सकते है.

So in this post we are going to tell about another method, in this method you have to send only one message from your registered mobile number, after which after few seconds how much money is in your bank account will be told by message on your number. . In this, along with available, you can also get information about the last 5 transactions of your account from Punjab national bank mini statement number.

आपको पता होगा की अब लगभग सभी banko ने अपने Account holder के लिए missed call, sms, और online सुविधा जारी कर दिया गया है जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है. और यह बहुत आसान भी है. आप इनमे से किसी भी method का इस्तेमाल कर अपना bank balance पता कर सकते है, जिसमे आप keypad mobile से offline भी पता कर सकते है.



पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करेHow to register mobile number in punjab national bank



अगर आप सोच रहे रहे है की किसी भी mobile number से message कर खाते की जानकारी ले सकते है तो ऐसा नहीं है. आपको उसी number से sms करना होगा जो आपके bank account से जुड़ा हो. तो अगर आपने खाता खुलवाने के समय mobile number नहीं दिया है.

या किसी कारन जो number दिया था वो अब आपके पास नहीं है, तो आप नया मोबाइल नंबर अपने account में registered करवा सकते है, इसके लिए पंजाब नैशनल बैंक में जाये जहां आपका खाता हो, और वहां जाकर आपको एक form भरकर जमा करना होगा. अब एक से दो दिन के अंदर आपके एकाउंट में mobile number registration कर दिया जायेगा.


पंजाब नेशनल बैंक एकाउंट बैलेंस चेक करे sms/ mini statement number से.how to check punjab national bank account balance by sms


आप अपने पी.एन.बी खाते का बैलेंस sms के जरिये दो तरह से चेक कर सकते है. एक तरीके में आप केवल available balance यानि कुल कितना पैसा है वो देख सकते है, और दूसरे तरीके में available balance के साथ-साथ अंतिम 5 लेन-देन की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

1.Available Balance देखने के लिए -

अगर आप केवल अपने account का available balance (total money) पता करना चाहते है, तो उसके लिए अपने message app में जाये और number में पहले 5607040 type करे इसके बाद message में type करे capital में  BAL फिर space दे और अपने account का 16 digit का number enter करे. इस तरह BAL 015400XXXXXXXXXX 

pnb check available balance by sms


यहाँ मैंने बाकि numbers की जगह XXX... लिखा है उदाहरण के लिए लेकिन आप पूरा account number लिखे, अब इस message को अपने registered mobile number से send करे, sms successfully send होने के कुछ ही seconds बाद आपको bank की तरफ से एक message मिलेगा जिसमे आपका available balance लिखा होगा.

2. Mini Statement देखने के लिए - 

अगर आप available balance के साथ-साथ account का last 5 transaction के बारे में जानकारी चाहते है, तो उसके लिए message app में जाये, और पहले number type करे 5607040 इसके बाद message में लिखे capital letter में MINSTMT space 16 digit account number. जैसे - MINSTMT 015400XXXXXXXXXX.




अब message को अपने registered mobile number से भेज दे, message successfully send होने के बाद, बैंक की ओर से एक message आएगा जिसमे आपके बैंक खाते का अंतिम 5 लेन-देन और कुल कितने पैसे है इन सभी की जानकारी लिखा होगा.






To friends is tarah se aap bahut hi aasani se apne punjab national pnb bank ka bank balance check kar sakte hai. jisme aapko kewal ek sms send karna hota hai. is method me aap mini statement yani last five transaction ke bare me bhi jankari le sakte hai.

Comments

Popular posts from this blog

Bank of baroda balance check by miss call/ mini statement number | बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे मिस कॉल से