केनरा बैंक बैलेंस चेक sms नंबर | how to check canara bank balance by sms with mini statement

दोस्तों इस post में हम आपको बताने जा रहे है canara bank ka balance kaise check kare sms send करके, इसमें आप अपने केनरा बैंक account का avialable balance कितना है और साथ ही last 5 transaction यानि अंतिम पांच लेन-देन के बारे में भी जान सकते है. यह एक simple process है जिसमे आपको केवल अपने mobile से bank से registered number से sms भेजना होता है जिसके कुछ ही seconds बाद आपके number पर bank balance का message आ जाता है.


canara bank balance check by sms number and mini statement


यहाँ हम केवल sms से केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के बारे में बता रहे, अगर आप miss call से canara bank balance aur mini statement check करने के बारे में जानना चाहते है तो उसके बारे में हम पिछली post में बता चुके, अगर आप वह जानकारी जानना चाहते है तो इस post के निचे में उसका link दे देंगे.


How to register mobile number in canara bank

केनरा बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे


यह चीज आपको पता होनी चाहिए की आप किसी भी mobile number से sms send करके balance check नहीं कर सकते, इसके लिए आपका mobile number bank account में register होना चाहिए तभी आप balance enquiry कर पाएंगे. तो अगर आपका number bank account से link नहीं है या फिर जो number पहले दिया था वह अब बंद हो चूका है. 

तो आप अपने branch वाले canara bank में जाकर mobile number registered करने वाला form भरकर जमा कर दे इसके साथ कुछ document लगे तो उसे लगाकर जमा करदे, इसके बाद 1 से 2 दिन के अंदर आपका number bank account से जोड़ दिया जायेगा.


केनरा बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे एस.एम.एस भेजकर
how to check canara bank balance and mini statement by sms


यहाँ हम आपको canara bank का balance sms द्वारा check करने के लिए 2 तरीके बता रहे है जिसमे आप अपना total availbale balance और mini statement यानि last 5 transaction देख सकते है, इसके लिए आपको canara bank द्वारा provide किया गया number पर कुछ message type करना है और उसे उस number पर भेज देना है तो चलिए कैसे क्या करना है आगे बता रहे है.



 Canara bank account available balance देखने के लिए - 

अगर आप अपने केनरा बैंक अकाउंट का केवल available balance यानि total कितने रूपये आपके खाते में है यह check करना चाहते है तो इसके लिए अपने mobile के message app open करले फिर type करे CANBAL और space फिर अपना  userid टाइप करे फिर space दे  और अपना MPIN type करे और इसे 5607060 पर send करदे.

CANBAL<space>userid<space>MPIN

Send - 5607060

Message आप अपने bank से registered mobile से ही करे, message भेजने के कुछ ही seconds में आपके number पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपका available balance लिखा होगा.

 

canara bank balance check by sms


Canara bank mini statement balance देखने के लिए - 

अगर आप अपने canara bank account का मिनी स्टेटमेंट बैलेंस यानि last 5 transaction देखना चाहते है की कब और कितना transaction किये है, तो यह जानकारी भी आप message भेजकर प्राप्त कर सकते है. तो इसके लिए भी पहले अपने mobile के message section में चले जाये फिर type करे CANTXN फिर space दे और type करे userid फिर space दे और type करे MPIN फिर उस message को भेज दे इस number पर 5607060.

CANTXN <space> userid <space> MPIN

Send - 5607060

यहाँ भी आपको message अपने registered mobile number से करना है तो sms send करने के कुछ ही seconds बाद आपके mobile number पर एक sms आएगा जिसमे आपके account की last 5 लेन-देन जोकि date और कितने amount का transaction किये है वो लिखा होगा.


canara bank mini statement balance check by sms



 ये भी पढ़े : 

● Canara bank balance और mini statement check कैसे करे miss call number से

Canara bank ifsc code kaise pata kare | केनरा बैंक का आईएफ़एससी कोड क्या है

Canara bank atm pin generate कैसे करे atm machine से | how to activate canara bank atm card



To friends is tarah se aap apne canara bank account balance sms ke through check kar sakte hai, jisme aap available balance aur mini statement ki details le sakte hai. yah post aapko pasand aaya ho to ise social media par share jarur kare.

Comments

Popular posts from this blog

Bank of baroda balance check by miss call/ mini statement number | बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे मिस कॉल से