एयरटेल पेमेंट बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें | how to check airtel payment bank balance

 Hello friends आज के इस post में हम आपको बता रहे है Airtel payment bank ka balance kaise check kare. इसमे हम आपको best 3 method बताने जा रहे है जिसमे आप ussd code dial कर पता कर सकते है साथ ही, airtel payment bank balance check toll free number पर missed call करके पता कर सकते है, और तीसरे method से आप airtel thanks app से balance check कर सकते है. 

Airtel payment bank ka balance kaise check kare

Agar आप airtel payment bank मे अपना account online open करना चाहते है, या airtel payemnt bank account का full kyc करना चाहते है, या फिर payment bank मे पैसे कैसे डाले या निकाले तो इन सभी का link हम post के नीचे दे देंगे आप वहाँ से क्लिक कर पढ़ सकते है. 



Airtel payment bank ka balance kaise check kare


First Method - Airtel Thanks App

  1. तो यह method सबसे easy है इसके लिए आपको airtle thanks app google play store से download कर install कर लेना है, आपके phone मे नहीं है तो. 
  2. Airtle thanks app download करने के लिए आप ऊपर दिए हुए link पर भी click कर सकते है. 
  3. इसके बाद airtel thanks app open कर लेना है. 
  4. फिर app मे नीचे की ओर bank का option होगा उसपर क्लिक करना है. 
  5. अब आप देखेंगे saving account लिखा होगा जिसमे आपका airtel payment bank का  balance भी लिखा होगा. 

Second Method - Missed Call Number

  1. Aap airtel payment bank balance check toll free number से missed call करके भी पता कर सकते है. 
  2. इसके लिए आप कोई mobile use कर सकते है, आप चाहे तो बिना internet वाला keypad mobile भी use कर सकते है. 
  3. तो इसके लिए आपको इस number 9971199711 पर missed call करना है. 
  4. missed call आप उसी number से करे जिस number से आपका airtel payment bank account open हुआ है. 
  5. अब miss call करने के कुछ ही समय बाद आपके number पर एक sms आएगा जिसमे आपका bank balance लिखा होगा. 

Third Method - USSD Code
  1. Aap airtel payment bank balance check USSD code से भी कर सकते है. 
  2. इसके लिए अपने mobile मे यह number *400# dial करना है. 
  3. आपको उसी number से dial करना जो number आपके एयरटेल पेमेंट बैंक से जुड़ा हो. 
  4. Number dial करने के बाद कुछ options दिखाई देंगे जिसमे 2nd पर लिखा होगा my balance & mpin तो आपको नीचे 2 number enter कर send पर क्लिक करना है. 
  5. इसके बाद आगे और options आएंगे जिसमे first account balance लिखा होगा. तो आपको नीचे 1 number enter कर send पर क्लिक करना है. 
  6. इसके बाद अपना mpin enter कर send पर क्लिक करना है. 
  7. इसके बाद आपका एयरटेल पेमेंट बैंक का बैलेंस show कर देगा. 
  8. Ussd code की help से आप अपना last 5 transaction भी पता कर सकते है, जिसके लिए आपको 2nd वाले option पे जाना होगा. 


एयरटेल पेमेंट बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें इसके लिए आप यह विडिओ भी देख सकते है 




 यह भी पढे : 






To friends is tarah se aap apna airtel payment bank balance check kar sakte hai, jisme hamne 3 best method bata diye hai, aap missed call karke pata kar sakte hai ya fir ussd code dial karke check kar sakte hai ya fir airtel thanks app se jankari le sakte hai. iske bare me aur janakri ke liye comment kar sakte hai. aur is post ko social media par share jarur kare.

Comments

Popular posts from this blog

Bank of baroda balance check by miss call/ mini statement number | बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे मिस कॉल से