Axis bank account balance check sms number | sms भेजकर बैंक अकाउंट बैलेंस पता करे

 Hello friends इस post मे हम आपको बता रहे है axis bank account balance sms से कैसे check करे, bank balance पता करने के लिए अब आपको bank या atm machine पर जाने की जरूरत नहीं अब आप घर बैठे ही अपने bank अकाउंट का balance पता कर सकते है वो भी अपने mobile phone से. 

Axis bank account balance check sms number


Bank balance पता करने के लिए अब एक से अधिक तरीके मौजूद है जिसमे आप offline missed call, sms, और online internet के through check कर सकते है, तो आज हम इन्ही मे से एक method जोकि sms से balance पता करने के बारे मे जानेंगे. 


Axis Bank Balance Check कैसे करे SMS Send करके | how to check axis bank balance by sms 


  1. Axis bank account balance check करने के लिए आपका mobile number bank से registered होना चाहिए. 
  2. अगर आपका mobile number bank से link नहीं है तो पहले अपना number bank खाते से register कराए. 
  3. तो sms से axis bank account balance check करने के लिए 2 तरीके है यानि की 2 number है. 
  4. First number से आप अपने खाते मे कुल कितने पैसे है वो चेक कर सकते है. 
  5. और दूसरे number से आप mini statement balance check कर सकते है. 
  6. तो main balance check करने के लिए आपको अपने mobile के message app मे जाना होगा और message मे type करना है BAL फिर अपना bank account type करना है और उसे भेज देना है 5676782 पर. message अपने bank से register mobile number से ही send करे.
  7. अब message send करने के कुछ ही second बाद आपके number पर एक sms आएगा जिसमे आपका balance लिखा होगा. 
  8. उसी तरह mini statement balance check करने के लिए message मे type करे MINI फिर account number type करे और उसे भेज दे 5676782 पर इसके बाद आपके account का last 5 transaction ammout sms द्वारा बता दिया जाएगा. 


Axis bank balance check sms number 


Axis bank account balance sms से चेक करने के लिए अपने mobile के message app मे जाए और type करे BAL फिर space दे और bank account number लिखे और उसे send करदे 5676782 इस number पर अब message भेजने के कुछ देर बाद आपके bank से register mobile number पर एक sms आएगा जिसमे आपका account balance लिखा होगा. ध्यान रहे sms आपको register mobile number से ही करना है. 

Type - BAL space Account Number
Send - 5676782


Axis bank mini statement sms number


अपने ऐक्सिस बैंक खाते के अंतिम 5 लेन-देन के बारे मे पता करने के लिए आप message मे type करे MINI फिर account number लिखे space देकर इसके बाद message को send करदे इस number पर 5676782. message आपको अपने बैंक खाते से register number से ही करना है. अब sms के through आपके number पर mini statement balance बता दिया जाएगा, जिसमे आपके account की last 5 transaction की details होगी. 

Type - MINI space Account Number
Send - 5676782


 ये भी पढे : 




To is tarah se aap axis bank account balance sms send karke pata kar sakte hai sath hi mini statement balance bhi check kar sakte hai, axis bank se related aur bhi jankari ke liye hame comment karke puch sakte hai, aur is post ko scoial media par shre jarur kare.

Comments

Popular posts from this blog

Bank of baroda balance check by miss call/ mini statement number | बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे मिस कॉल से