Posts

Showing posts with the label ATM Pin Generation

Punjab national bank pnb bank atm pin generate कैसे करे ATM machine से

Image
 Hello friends आज के इस post मे हम आपको बताने जा रहे है pnb bank atm pin generate kaise karen. इस method मे हम atm machine के जरिए pnb bank atm card activation का method जानेंगे. जोकी यह process काफी आसान है. कुछ सालों पहले एटीएम का पिन एटीएम कार्ड के साथ ही दिया जाता था, लेकिन बाद मे customer की security को देखते हुए इसे change कर दिया गया.  अब customer को bank के तरफ से atm card post office के through send कर दिया जाता जिसमे केवल atm card ही होता है, जबकि pin customer को खुद बनाना पड़ता है. जिसका method atm machine, online internet के माध्यम से और कुछ offline sms के जरिए भी किया जा सकता है.  Punjab National Bank का ATM Pin बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी ? तो सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना है की पीएनबी एटीएम कार्ड का नया पिन बनाने से पहले आपको किन-किन चीजों का ध्यान रखना है, तो इसके लिए आपको अपना atm card साथ लेकर जाना है, आप केवल punjab national bank के atm machine से ही pin generate कर सकते है, इसके अलावा जो सबसे जरूरी चीज है वो है आपका mobile number.  आपके pnb bank से जो m

State bank sbi atm pin generate कैसे करे atm machine से | how to generate sbi atm pin

Image
 Hello friends आज के इस post मे हम आपको बता रहे है state bank atm pin generation kaise kare atm machine के through. अगर आपका account sbi मे है और आपने atm card बनवाया है या आपको post के माध्यम से new atm card मिला है और अब उसका pin बनाना चाहते है पर आपको नहीं पता की कैसे बनाए तो इस post मे हम एसबीआई का पिन कैसे बनाएं के बारे मे पूरी जानकारी बता रहे है, तो इस post को आप पूरा पढे और जो-जो step हमने बताए है उनको follow कर आप आसानी से अपने new atm card ka pin बना सकते है.  कुछ सालों पहले एटीएम कार्ड का पिन card के साथ मे ही एक कागज के लिफ़ाफ़े के रूप मे bank से ही दिया जाता था. जिसमे atm pin उस कागज के अंदर लिखा रहता था, लेकिन security को देखते हुए उस माध्यम को बंद कर दिया गया. और अब atm card customer के address पर बिना किसी pin के by post send कर दिया जाता है, जिसके बाद customer को खुद ही अपना pin बनाना पड़ता है.  ATM card का pin बनाने के अब एक से अधिक तरीके मौजूद है जैसे - atm machine से pin बना सकते है, mobile se atm pin generate कर सकते है जिसमे आप sms send कर बना सकते है, या फिर net ban