Punjab national bank pnb bank atm pin generate कैसे करे ATM machine से
Hello friends आज के इस post मे हम आपको बताने जा रहे है pnb bank atm pin generate kaise karen. इस method मे हम atm machine के जरिए pnb bank atm card activation का method जानेंगे. जोकी यह process काफी आसान है. कुछ सालों पहले एटीएम का पिन एटीएम कार्ड के साथ ही दिया जाता था, लेकिन बाद मे customer की security को देखते हुए इसे change कर दिया गया.
अब customer को bank के तरफ से atm card post office के through send कर दिया जाता जिसमे केवल atm card ही होता है, जबकि pin customer को खुद बनाना पड़ता है. जिसका method atm machine, online internet के माध्यम से और कुछ offline sms के जरिए भी किया जा सकता है.
Punjab National Bank का ATM Pin बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी ?
तो सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना है की पीएनबी एटीएम कार्ड का नया पिन बनाने से पहले आपको किन-किन चीजों का ध्यान रखना है, तो इसके लिए आपको अपना atm card साथ लेकर जाना है, आप केवल punjab national bank के atm machine से ही pin generate कर सकते है, इसके अलावा जो सबसे जरूरी चीज है वो है आपका mobile number.
आपके pnb bank से जो mobile number register होगा उसे साथ लेकर जाए, और वह mobile नंबर active भी होना चाहिए क्योंकि pin बनाते समय उसमे otp आपके उसी number पर आता है जिसे machine मे enter करना होता है.
पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें (how to generate pnb atm pin first time)
Step - 1 तो सबसे पहले अपने atm card को chip वाले side को सामने की ओर से atm machine के अंदर डाले जैसा की आप नीचे image मे देख सकते है.
Step - 2 Card अंदर डालने के बाद उसे वैसे ही अंदर छोड़ देना है. आपको कार्ड को वापस तुरंत नहीं निकालना है, जब तब आपका process complete ना हो जाए. अब आपको कुछ second wait करना है, इसके बाद बहुत सारे option नजर आएंगे, जिसमे आपको left side मे second number वाले option Create/ Change pin पर क्लिक करना है.
Step - 3 अब आगे आपको left side मे 2 option नजर आएंगे जिसमे first option otp generation पर क्लिक करना है.
Step - 4 अब atm screen पर लिखा आएगा otp has been sent on your registrered mobile number, यानि की आपके बैंक से जो mobile number link होगा उसपर otp आया होगा जिसे आपको आगे enter करना है, तो फिलहाल आपको atm card को बाहर निकालकर फिर से अंदर डाले.
Step - 5 ATM card को अंदर डालने के बाद उसे वैसे ही छोड़ दे जब तक आपका process complete ना हो जाए, तो अब फिर से आपको उसी option पर click करना है जो पहले किया था, यानि की create / change pin पर क्लिक करे.
Step - 6 इसके बाद left side मे 2 option होंगे तो इस बार आपको second option otp validation पर क्लिक करना है.
Step - 7 Please enter your 6 digit otp - तो अब आपके mobile number पर जो 6 digit का otp आया होगा उसे यहाँ enter करे. इसके बाद yes का button press करे.
Step - 8 Pin change please enter your new pin - अब आपको नया pin बनाना होगा आप कोई भी 4 अंक का पिन बना सकते है, पिन ऐसा बनाए जो आपको हमेशा याद रहे, लेकिन pin अपने किसी personal चीजों के नाम पर ना रखे जैसे date of birth, या family मे किसी का नाम तो इन चीजों का ध्यान रखे.
Step - 9 Pin change please re-enter your new pin - अब आपको वही pin फिर से enter करना है.
इसके बाद आपका pin successfully generate हो जाएगा जिसका message atm machine पर show करेगा और एक slip machine से मिलेगी जिसमे भी देख सकते है की आपका पिन सफलतापूर्वक बन चुका है.
ये भी पढे :
. Punjab national bank ifsc code कैसे पता करे online
. PNB online balance enquiry passbook | पंजाब नैशनल बैंक बैलेंस,पासबुक चेक ऑनलइन
. Punjab national bank pnb account balance check करे sms और mini statement number से
तो इस तरह से आप अपने पंजाब नैशनल बैंक का एटीएम पिन आसानी से बना सकते है, फिर अगर pin generate करने मे कोई problem आती है तो हमे comment करके पुछ सकते है, और इस जानकारी को दूसरों के साथ जरूर करे.
Comments
Post a Comment