PNB online balance enquiry passbook | पंजाब नैशनल बैंक बैलेंस,पासबुक चेक ऑनलाइन

Punjab national bank balance check करने के लिए हमने पहले ही, missed call number और sms से bank balance और mini statement देखने का तरीका बता दिए है. अगर आपको वह जानकारी चाहिए तो इस post के निचे आपको उसकी link मिल जाएगी. तो आज के इस post में हम pnb online balance inquiry passbook देखने का तरीका बता रहे है. online bank balance check करना बहुत आसान है और इसके कई फायदे भी है.

PNB online balance enquiry passbook check online


पंजाब नैशनल बैंक का बैलेंस और passbook देखने के लिए आपको एक app download करना होगा, जिसका नाम है PNB mPassbook. इस app में आप bank balance के साथ-साथ mini statement और 1-3 महीने का account transaction देख सकते है एक तरह से यह आपका bank passbook जैसा ही है.

PNB mPassBook App Download कैसे करे


Punjab national bank का passbook online check करने के लिए आपको पहले इसका application अपने phone में download करना होगा, जिसके लिए android users play store पर जाये और pnb mpassbook search कर install कर सकते है, इसके अलावा iphone users app store से डाउनलोड कर सकते है. यहां हमने दोनों का link दिया है आप चाहे तो यहाँ से भी क्लिक करके कर सकते है.





Punjab national bank passbook, balance, mini statement online कैसे चेक करे


तो जैसे की आप pnb mpassbook app download कर open करेंगे तो इसमें आपको sign up, log in, otp जैसी प्रक्रिया complete करनी होगी जोकि बहुत आसान है, तो चलिए देखते है की कैसे क्या करना है.

Step - 1  Select Language - App open करने पर सबसे पहले आपको language select करनी है. उसके बाद निचे Proceed/आगे बढ़े पर क्लिक करे.

Select language and click proceed aage badhe


Step - 2  Enter Your Customer ID - अब अपनी customer id enter करे यह passbook में account number, ifsc code के पास लिखा होगा. अब निचे proceed पर क्लिक करे.

enter customer id, tik accept term condition and click proceed


Step - 3  Enter OTP - अब आपके bank में registered mobile number पर 4 digit का otp आएगा उसे enter कर proceed पर क्लिक करे.

Enter otp and click proceed


Step - 4  Set Mpin - यहाँ आपको mpin enter करना है, mpin एक तरह से 4 अंको का password है, जैसे मोबाइल में lock के लिए लगाते है. तो यहां आपको 2 जगह same mpin enter करना है, पहले set mpin के निचे और दूसरा confirm mpin के निचे.

Enter mpin and confirm and click set mpin


इस pin में 4 अंको का कोई भी number use कर सकते है, लेकिन number आप क्रम अनुसार ना रखे उसके जगह differen-different number का इस्तेमाल करे जैसे - 2048. और हाँ जो नंबर आप डालेंगे वो आपको हमेशा याद रहना चाहिए, क्योंकि इसकी जरूरत आपको हमेशा पड़ेगी.

इसके बाद set mpin पर क्लिक करे.


Step - 5  Enter mpin - Passbook देखने के लिए अब वही mpin डालना है, जो पहले set किये थे. इसके बाद proceed पर क्लिक करे.

enter mpin and click proceed


Step - 6  Accounts - यहाँ पर अपनी bank account से related कुछ information देख सकते है जैसे - Account number, name, और account balance.  

और अधिक जानकारी के लिए यहाँ saving लिखा होगा ठीक उसके बगल में में एक छोटा सा arrow होगा उसपर क्लिक करे.

account info and click arrow more info


Step - 7  Check Mini Statement - यहाँ पर मिनी स्टेटमेंट यानि अपने खाते की अंतिम 10 लेन-देन देखना चाहते है तो, mini statement पर क्लिक कर सकते है, जिसमे आप देख पाएंगे की कब पैसे जमा किये है और कब निकाले है, लेकिन इसमें आपको केवल transaction की जानकरी ही दिखाई जाएगी.

Check Passbook/Statement - अगर आपको 3 महीने तक की लेन-देन की जानकरी चाहिए, तो यहाँ from में 3 month पहले का date डाले, और निचे To में अभी का डाले, आप चाहे तो अपने अनुसार 15 दिन 1 महीना या 2 महीना जैसा भी देखना चाहे उस तरह से भी date set कर सकते है.

check mini statement and passbook


अब Detailed Satement पर क्लिक करे, इसके बाद आपकी लेन-देन की सभी जानकारी आ जाएगी, जिसमे आप देख पाएंगे खाते में कब-कब पैसे जमा हुए है और कितने हुए है, और कब-कब निकाल गया है


तो इस तरह से आप punjab national bank pnb bank balance, mini statement, और passbook statement देख सकते है. post अच्छा लगे तो social media पर share जरूर करे.

Comments

Popular posts from this blog

Bank of baroda balance check by miss call/ mini statement number | बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे मिस कॉल से