Punjab national bank ifsc code कैसे पता करे online
Hello friends इस पोस्ट मे हम आपको बता रहे की कैसे आप online punjab national bank ifsc code पता कर सकते है, वो भी घर बैठे अपने mobile phone से वो भी किसी भी बैंक का जहां भी आप रहते हो. online के अलावा और भी तरीकों के बारे मे यहाँ जानेंगे जो हो सकता है आपको पता ना हो, जिसे जानने के बाद आपके लिए helpful हो सकता है.
Bank मे जाकर आप आइएफएससी कोड पता कर सकते है पर इसके लिए आपको अपना समय निकालकर bank जाना पड़ेगा जोकि हर किसी के लीये यह possible नहीं क्योंकि बहुत लोग अपने काम मे busy रहते है, इसलिए online वाला method आपके लिए easy और सही तरीका हो सकता है.
ifsc code क्या है ? ifsc code full form in hindi
what is ifsc code, आइएफएससी एक 11 digit का unique code होता है. ifsc का फूल फॉर्म "Indian Finance System Code" होता है जिसे हिन्दी मे "भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता" कहा जाता है. इस code का इस्तेमाल electronic payment में use किया ज्याता है. जैसे - RTGS, NEFT, CFMS etc. इस 11 character के code मे सुरुआत के 4 character से bank का नाम पता चलता है, इसके बाद पाँचवाँ character हमेशा 0 होता है, और अंतिम 6 character से बैंक की location पता किया जा सकता है.
Punjab national bank का ifsc code कैसे पता करे ? how to find ifsc code of punjab national bank
अगर आप जानना चाहते है की पंजाब नेशनल बैंक का आई एफ एस सी कोड नंबर क्या है, तो इसके लिए मै यहाँ पर 4 best तरीके बता रहा हूँ जिससे आप आसानी से pnb bank ifsc code check कर सकते है.
Method - 1 Online चेक करे pnb bank का ifsc कोड
इसके लिए आपको अपने mobile या computer पर कोई भी internet browser open करले, फिर browser मे search करे punjab national bank ifsc code bhilai. यहाँ पर आपको पहले bank का नाम punjab national bank type करना है फिर ifsc code लिखे उसके बाद आपका जो bank branch है जिस जगह पर जैसे gaon, city, उस जगह का नाम type कर सर्च करे.
इसके बाद आप google के पहले search result मे bank का ifsc code देख पाएंगे.
Ifsc website पर जाकर पता करे -
अगर आपको ऊपर वाले तरीके से search करने पर आपके bank का ifsc code नहीं मिल रहा, तो आप सीधे ifsc पता करने वाली website पर जाकर भी आसानी से check कर सकते है.
तो इसके लिए आपको एक website है bankifsccode.com के नाम से इसे आप google पर search करके जा सकते है, या फिर नीचे दिए हुए link पर click कर सकते है.
Link - bankifsccode.com
Step - 1 अब site मे जाने के बाद आपको थोड़ा नीचे आना है यहाँ पर पहले select bank name लिखा होगा इसपर क्लिक करके punjab national bank को select कर लेना है.
Step - 2 इसके बाद state लिखा होगा तो यहाँ क्लिक करके अपना राज्य select करले.
Step - 3 अब इसके नीचे district का option होगा तो इसमे क्लिक करके अपना जिला select करे.
Step - 4 अब इसके नीचे branch का option होगा तो यहाँ क्लिक करके अपने punjab bank branch जिस location मे होगा उसका address इसमे लिखा होगा तो उसे select करे.
तो अब आप नीचे मे देखेंगे उस address मे अगर 1 से अधिक punjab bank होंगे तो उन सबकी list एक के बाद एक होगी, तो उसमे आपका जो address वाला बैंक जहां आपका account है उसे confirm करे. तो उसमे आप देख सकते है बहुत सारी details होगी और उसी मे ifsc code भी लिखा होगा. जैसा की नीचे screen shot मे भी देख सकते है.
ये भी पढे :
. PNB online balance enquiry passbook | पंजाब नैशनल बैंक बैलेंस,पासबुक चेक ऑनलइन
. Bank of baroda ifsc code number online कैसे पता करे | बैंक ऑफ़ बड़ौदा आईएफएससी कोड
. Canara bank ifsc code kaise pata kare | केनरा बैंक का आईएफ़एससी कोड क्या है
Method - 2 अपने bank passbook मे देखे
बहुत से bank अपने account holder को passbook मे ifsc code देते है. तो यह चीज आपने कभी notice नहीं की तो अभी अपना passbook check करके देखे उसमे ifsc code लिखा होगा, तो यह भी एक तरीका है चेक करने का.
Method - 3 अपना bank branch मे जाकर
वैसे तो ऊपर के दोनों तरीकों से से आप अपना ifsc code ढूंढ नहीं पा रहे या कोई problem आ रही तो आप, अपने punjab national बैंक ब्रांच मे जाकर सीधे bank staff से पुछ सकते है. वह आपको आइएफएससी कोड बता देगा.
Method - 4 Bank check book से
वैसे तो bank check book बहुत कम लोग use करते है, तो अगर आपके पास है तो check मे देखे वह ऊपर या नीचे की तरफ लिखा हुआ मिल जाएगा.
यह भी पढे :
. State bank ifsc code kaise pata kare online | भारतीय स्टेट बैंक ifsc कोड नंबर
. Punjab national bank pnb account balance check by missed call | पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल
. Punjab national bank pnb account balance check करे sms और mini statement number से
. Union bank ifsc code number kaise pata kare online | यूनियन बैंक का आईएफएससी कोड
To friends is tarah aap punjab nation bank ka ifsc code online pata kar sakte hai, iske 3 tarike jisme passbook, bank branch, check book se bhi yah code aasani se pata kar sakte hai. to agar yah post aapko accha laga ho to ise apne dosto ke sath social media par share jarur kare.
Comments
Post a Comment