इंटरनेट पर सुरक्षित ट्रांजैक्शन करने के कितने प्रकार है | types of secure transactions on the internet

 Hello friends इस post मे हम आपको बताने जा रहे है internet par secure transaction karne ke prakar. जैसा की आपको पता है technology आज काफी बढ़ गया है, जिसकी वजह से हमारे work करने का तरीका भी change हो गया है, जिसकी वजह भी technology है तो आज हमारे पैसे का लेन-देन करने का तरीका भी digital हो गया है, आज के समय मे हमे पैसे के लेन-देन लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती और ना ही किसी को by hand cash देने की जरूरत पड़ती है. 


internet par surakshit transaction ke kitne prakar hai


हम हमारे transaction अब internet से घर बैठे online कुछ ही समय मे कर सकते है, लेकिन इंटरनेट से transaction  ट्रांजैक्शन करते समय मे हमे सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए क्यूंकी अब चोरी करने का तरीका भी digital हो चुका है, क्योंकि अब वो जमाना नहीं रहा जब चोर आपके घर से चोरी करता था, अब चोर को आपके घर आने की जरूरत नहीं वह आपके पैसे online ही चुरा सकता है वो भी कही से भी, तो चलिए बात करते है की internet से online payment करते समय किन-किन चीजों का ध्यान रखे. 



इंटरनेट पर सुरक्षित ट्रांजैक्शन के प्रकार 2023 (Types of Secure Transactions on the Internet)

  • पासवर्ड strong और secret रखना
  • Transaction के बाद log out करना
  • अपनी banking details secret रखना
  • अपना card details save ना करे
  • सुरक्षा का निशान देखकर ही ट्रांजैक्शन करना
  • Public Wi-Fi से online payment करने से बचना
  • Cyber cafe या दूसरे के computer, mobile मे ट्रांजैक्शन करने से बचना
  • अपने computer mobile मे antivirus रखना
  • Bank account के साथ mobile number और email id लिंक करके रखना
  • धोकाधड़ी और लुभावने email message से बचना 

Internet पर Secure Transaction करने के कितने प्रकार है In Hindi 2023 


तो दोस्तों यहाँ पर हम आपको online transaction करते समय किन-किन जरुरी चीजों का ध्यान रखना चाहिए उनके बारे में बारे में बता रहे है, जिन्हे follow करके आप online fraud, scam, धोकाधड़ी आदि से बच सकते है.

#1  पासवर्ड strong और secret रखना - आज कल online payment या transaction करने के लिए ढेरों app और website मौजूद है, तो आप इन app का use करते है तो आपको अपना password हमेशा strong रखना चाहिए, अगर आप 1234 या अपने नाम या date of birth पर रखते है तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे, ऐसा रखने पर कोई भी चोर आपके password को आसानी से पता लगा सकता है, और आपके पैसे भी उड़ा सकता है, तो आपको हमेशा एक मजबूत password रखना चाहिए जिसे कोई guess ना कर पाए, और हाँ जो password आप रखते है उसे दूसरों को नहीं बताना है और ना ही इसे mobile, computer पर लिख कर रखे इसे आपको हमेशा याद रखना चाहिए. 


#2  Transaction के बाद log out करना - अगर आप अपना mobile, computer, laptop दूसरों के साथ share करते रहते है, तो अपने online transaction करने वाली app या website पर अपना काम करने के बाद वहाँ से log out करके रखे. अगर आप log out नहीं करते और उसमे कोई password भी ना हो तो ऐसे मे आपका दोस्त या जिसके साथ भी share करते है वह अगर बुरी नियत वाला हो तो आपके साथ धोका भी कर सकता है. इसके अलावा आपका mobile कही खो जाता है और आप log out करते है तो आप आने वाली problem से बच सकते है. 

#3  अपनी banking details secret रखना - banking details का मतलब ये है की आप बैंक से related जीतने भी चीजे use करते है और उसके अलावा आपकी निजी जानकारी जो बैंक से जुड़ी हुई है उन सभी चीजों से है, तो आप अपने debit card (atm card), credit card, account no. aadhaar card, mobile number, pin password, otp को secret रखे इसे आप किसी के साथ भी शेयर ना करे, और mobile computer मे save करके भी ना रखे. क्यूंकी एक hacker आपकी छोटी सी जानकारी से भी hack कर सकती है, यहाँ तक की आपका computer, mobile hack कर उसमे रखी हुई कोई भी चीजे देख सकता है. 


#4  अपना card details save ना करे  - अगर आप किसी wallet upi app या website से कोई भी transaction अपने debit card (atm card), credit card से करते है तो उस time card की details save करने का option भी आता है या automatic save भी हो जाता है, और बाद मे जब आपक payment करते है तो उस time आपको केवल card का cvv number ही डालना पड़ता है. तो इस बाद का भी आपको ध्यान रखना है की अपने card की detail save ना करे और save हो जाए तो उसे remove करदे. अगर आपकी detail किसी app या website पर save रहती है तो hacker के लिए आपकी detail पता करना आसान हो जाता है. 

इसके अलावा कोई आपका जान पहचान जो आपकी card detail जनता हो तो उसे सिर्फ cvv नंबर ही याद रखना पड़ेगा क्यूंकी बाकी detail तो उस app मे save रहेगी तो वह आपका mobile लेकर आपके साथ धोका भी कर सकता है. 


#5  सुरक्षा का निशान देखकर ही ट्रांजैक्शन करना - कभी भी आप किसी website से कोई transaction या payment करते है, तो उस website के url मे http के साथ s जरूर लगा हो यह देखले. secure वाली website का url इस प्रकार होगा https:// और जिस website के url मे केवल http://  हो उससे कोई भी transaction ना करे और ना ही कोई detail share करे.


#6  Public Wi-Fi से online payment करने से बचना - ऐसा कभी होता है की जब आपके mobile की internet खतम हो जाए, तब आपको कोई payment करना हो तो आप public wi-fi का use करके transaction ना करे इससे आपके bank account के लिए खतरा हो सकता है, क्यूंकी hacker public wi-fi को भी निशाना बना सकते है. 


#7  Cyber cafe या दूसरे के computer, mobile मे ट्रांजैक्शन करने से बचना - काफी लोग emergency मे या जल्दबाजी या किसी कारण से transaction दूसरे के mobile computer या cyber cafe मे जाकर कर लेते है. तो ऐसा करना भी आपके लिए कोई खतरे से कम नहीं है, क्युकी हर कोई भरोसेमंद नहीं हो सकता और cyber cafe वाला तो कभी नहीं हो सकता इसलिए हमेशा अपने मोबाईल, कंप्युटर से ही लेन-देन करे. 


#8  अपने computer mobile मे antivirus रखना - अगर आप अपने mobile या computer मे एक अच्छा antivirus रखते है तो अच्छी बात है, और अगर नहीं रखते तो आज से ही रखना start करदे. क्यूंकी यह antivirus hackers द्वारा भेजे गए virus को खतम कर देता है, और किसी भी तरह के spam को पहचान कर आपको बताता भी है. 
 

#9  Bank account के साथ mobile number और email id लिंक करके रखना - अगर आपके खाते मे mobile number add होगा तो आपको पता होगा account मे जब भी पैसे जमा करते होंगे या निकालते होंगे तब भी उसका message mobile पर आ जाता है. तो online transaction मे भी यह एक जरूरी चीज है की आप अपने bank account के साथ mobile number और email id जरूर link करे, इससे आपके account से कोई अनजान पैसे निकलता है तो उसकी सूचना आपको message और email के जरिए मिल जाएगा. 

#10  धोकाधड़ी और लुभावने email, message, call से बचना - आज कल यह चीज काफी बढ़ गया है और hacker किसी के बैंक अकाउंट को हैक कने या उसकी banking deatils पता करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाने लगे है. इस तरीके मे वह customer को call करके, message करके या email करके कोई offer, lottery, loan, इनाम आदि का लालच देकर आपकी detail जानने की कोसिस करते है. और यह चीज internet website, या mobile app पर भी हो सकती है, तो इन सभी चीजों का भी आपको ध्यान रखना है. 


FAQ :

Q. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन क्या है?
Ans : इसमे हम पैसे का लेन-देन इंटरनेट के माध्यम से करते है. जिसमे हमे पैसे देने या लेने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं पड़ती. 

Q. इंटरनेट बैंकिंग के प्रकार?
Ans : इंटरनेट बैंकिंग के एक से अधिक प्रकार जैसे - NEFT, RTGS, IMPS, ECS

Q. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के प्रकार?
Ans : ऑनलाइन ट्रांजैक्शन एक से अधिक तरीकों से किया जा सकता है जैसे - debit card (atm card), credit card, upi app, NEFT, RTGS, IMPS, ECS भी इसके उदाहरण है. 

Q. इंटरनेट पर सुरक्षित ट्रांजैक्शन करने के कितने प्रकार है
Ans : इसके लिए paasword strong बनाए और, और secure रखे, transaction के बाद log out करे, banking डिटेल्स सुरक्षित रखे, पब्लिक वाई-फ़ाई का इस्तेमाल ना करे, दूसरे के मोबाईल कंप्युटर या इंटरनेट कैफे पर लेन-देन ना करे, मोबाईल कंप्युटर मे एंटीवायरस रखे.


Conclusion : (निष्कर्ष)

तो friends ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय इन छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, इंटरनेट पर सुरक्षित ट्रांजैक्शन करने के और भी कई प्रकार है. लेकिन सबसे जरूरी चीज की आपको हमेशा होसियार रहना है. और जल्दबाजी में कोई transaction लेन-देन ना करे. अपने banking privacy का ध्यान रखते हुए ट्रांजैक्शन करे, जिससे आप आने वाली problem से बचे रहेंगे.

Comments

Popular posts from this blog

Bank of baroda balance check by miss call/ mini statement number | बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे मिस कॉल से

Uco Bank ATM Card Pin Generate कैसे करे ATM Machine से 2023

HDFC bank balance check कैसे करे miss call करके | with mini statement number