Axis bank passbook account statement check कैसे करे online

 क्या आपका account axis bank मे है और आप अपना passbook statement check करने के लिए बार-बार bank जाते है, तो अब आपको आए दिन bank जाने की जरूरत नहीं आप अपने किसी भी समय का statement घर बैठे mobile पर online check कर सकते है, bank statement उन सभी लोगों के लिए बहुत जरूरी होता है जिनका bank मे खाता होता इससे यह पता चलता है की आपने कब कितने रुपये जमा किए है और कब निकाले है. साथ ही आपके account मे हुए किसी भी तरह के transaction का हिसाब भी देख सकते है. 


Axis bank passbook account statement check कैसे करे online


तो यहाँ पर हम axis bank passbook check करने का तरीका बता रहे है इसके लिए आपको एक mobile app अपने phone मे install करना होगा, साथ ही आपको यह ध्यान रखना है की इसके लिए आपका mobile number bank से register हो. 


Axis Bank Passbook Check कैसे करे (axis bank account statement कैसे देखे )


Install करे Axis Mobile App - 

तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने mobile phone मे Axis mobile app install करना है, इसके लिए नीचे दिए हुए link पर click कर सकते है - 

Link - Axis Mobile app android 

Link - Axis Mobile app iphone 


Axis Mobile App मे Register करे - 


Step - 1  Log in - तो सबसे पहले axis mobile app को open करे और log in पर click करे. 

Log in par click kare


Step - 2  Select register mobile number - आपके mobile मे लगे sim number show करेगा तो यहाँ पर उस number पर क्लिक करे जो नंबर आपके axis bank account से link है. अब continue पर click करे. 

Sim select kar continue par click kare


Step - 3  Enter your name - यहाँ पर अपना name लिखे और नीचे 2 जगह tick करे और continue पर click करे. 

Name enter kar tick kare aur continue par click kare


Step - 4  Create Your mPin - अब यहाँ पर 6 digit का mpin बनाना है, तो आप इसमे 6 अंकों का कोई भी number enter करे, और वही number एक बार नीचे मे भी enter करे. और उस number को कही पर लिख कर भी रखले, क्यूंकी यह बाद मे काम आएगा. 

6 digit ka mpin enter kare


Step - 5  Fingerprint Authentication - यहाँ पर fingerprint enable करने का option आएगा तो आप चाहे तो यहाँ से on कर सकते है और छोड़ने के लिए नीचे skip पर click कर सकते है. 

Step - 6  Complete Authentication - अगर आप axis mobile app से passbook देखने के अलावा fund transfer, credit card bill payment, mobile recharge जैसे work करना चाहते है तो उसके लिए internet banking, या debit card की details देनी होगी. तो उसके लिए यहाँ पर complete now पर click करे. आप इस process को नहीं करना चाहे तो skip now पर click कर सकते है. 

Complete now par click kare


Step - 7  Internet banking / Debit card - अब यहाँ पर 2 option होंगे अगर आप internet banking use करते है तो अपना net banking का id password enter करे, और आपके पास debit card है तो उसका card number जो atm card के ऊपर लिखा रहता है, और card की expiry date जो यह भी card के ऊपर होता है, और इसके अलावा card का pin number enter करना है. और उसके बाद अपना mpin enter करना है. 

Debit card detail enter kar continue par click kare



तो अब आप axis mobile app मे register हो जाएंगे और अब app के home page पर आ जाएंगे जहां पर बहुत सारी सुविधाएं देखने को मिलेगी, जिसमे ऊपर मे ही आपका account balance भी लिखा होगा. 



Passbook Account Statement देखने के लिए - 

Step - 1  तो passbook check करने के लिए आपको home page मे दिए हुए account वाले option पर click करना है. 

Accounts par click kare


Step - 2  अब यहाँ पर आपके account के कुछ transaction देखने को मिलेगा लेकिन ये बहुत limit है, अगर आपको किसी भी समय या सभी statement देखना है तो 2 option है, पहला view statement जिससे आप अपने अनुसार date select कर 1 महीने 6 महीने 1 साल कोई भी date से लेकर देख सकते है, और email statement के जरिए आप वही statement को pdf file मे download भी कर सकते है.  

View statement ya email statement par click kare


 ये भी पढे : 

Axis bank account balance check कैसे करे missed call number से

Axis bank account balance check sms number | sms भेजकर बैंक अकाउंट बैलेंस पता करे


To is tarah se aap apne axis bank account ka passbook statement check kar sakte hai axis bank app se joki bahut aasan hai, agar aapko isme koi problem aati hai to hame comment karke puch sakte hai. aur is post ko share jarur kare.

Comments

Popular posts from this blog

Bank of baroda balance check by miss call/ mini statement number | बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे मिस कॉल से