Axis bank ifsc code कैसे पता करे online | how to check axis bank ifsc code

 Hello friends क्या आप अपने axis bank branch का ifsc code online पता करना चाहते है, और आपको पता नहीं की कैसे यह code search करे, तो यहाँ पर मै आपको online ifsc code check करने के बारे मे बता रहा हूँ साथ ही और भी method के बारे मे बताऊँगा जिससे आप आसानी से अपना bank branch और दूसरे का भी पता कर सकते है. 

Axis bank ifsc code कैसे पता करे online | how to check axis bank ifsc code


जैसे की आपको पता होगा ifsc code का use किसी को पैसे भेजने और लेने के काम मे इस्तेमाल किया जाता है, साथ ही इसके और भी banking कामों मे use होता है, ifsc code का full form Indian Financial System Code होता है. जिसे हिन्दी मे "भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता" कहते है. यह 11 digit का एक unique code है जिससे bank का name और उसकी location पता चलती है. 


How To Check Axis Bank IFSC Code (ऐक्सिस बैंक आईएफएससी कोड कैसे पता करे)

Axis bank का ifsc code check करने के लिए यहाँ हम online और offline दोनों तरीके बता रहे है, online method मे आप 3 तरीके से पता लगा सकते है, और वही offline तरीके मे भी 3 से 4 तरीकों से check कर सकते है. 


Online Methods - 


( 1 )  Google पर सीधे search कर पता करे -

  • तो इसके लिए आपको पहले कोई भी internet browser अपने mobile या computer पर open कर लेना है जैसे google chrome browser. 
  • अब google पर सीधे bank का नाम और उस जगह का नाम type करे जिस जगह पर bank है जैसे - axis bank ifsc code bilashpur. 
  • इस तरह से आपको type कर search करना है. 
  • अब आपको google के first result मे ही आपके axis bank का ifsc code मिल जाएगा. 
  • इस details मे ifsc code के अलावा और भी जानकारी देखने को मिल जाएगी. 


( 2 )  Bankifsccode.com की website पर जाकर पता करे - 
  • तो इसके लिए भी पहले अपने mobile या computer पर internet browser open करले. 
  • अब आपको site का name type करना है bankifsccode.com और search कर site पर चले जाना है. 
  • Site पर आपको थोड़ा नीचे आ जाना है यहाँ पर आपको bank branch की details select करनी है जैसे. 
  • Select Bank Name - यहाँ पर क्लिक करके axis bank को select करे. 
  • State - अब यहाँ से अपने राज्य (state) को select करे. 
  • District - यहाँ से अपने जिले (district) को select करे. 
  • Branch - यहाँ से क्लिक करके अपने axis bank branch का address को select करे. 
  • इसके बाद आपके address अनुसार axis बैंक की आईएफ़एससी कोड लिखा हुआ मिल जाएगा जिसमे उस branch की और भी details होगी. 
  • अगर आपके address मे एक से अधिक axis bank है तो वहाँ पर list मे उन सभी axis bank की details होगी, तो उसमे देखे की आपका address pin code कोनसा है, फिर confirm कर अपना ifsc code उसमे देख सकते है. 
( 3 )  Axis bank ifsc code check करे mobile app से - 

  • तो इसके google play store पर जाए और app का name OFFLINE IFSC SEARCH टाइप कर search करे और app को अपने mobile मे install करे. आप नीचे दिए हुए लिंक से भी जा सकते है. 
  • App link - OFFLINE IFSC SEARCH
  • अब app open करे और search by bank लिखा होगा उसपर click करे. 
  • इसके बाद select bank पर click करके axis bank को select करे. 
  • अब अपना state राज्य को select करे. 
  • इसके बाद अपने district, city को select करे. 
  • इसके बाद और भी city address की list आ सकती है तो उसमे आपका जो branch address है वो select करे. 
  • अब आपको नीचे मे उस branch का ifsc code लिखा हुआ मिल जाएगा. 


Offline Method - 

( 1 )  Bank Passbook मे देखे - काफी लोगों को यह चीज पता नहीं होती की उनके bank passbook मे भी ifsc code लिखा रहता है, तो आप अपने passbook के first page जहां पे name address account number लिखा रहता है वहाँ पर ifsc code भी लिखा हुआ मिल जाएगा. 

( 2 )  Bank Check Book मे देखे - वैसे तो काफी लोग check book का istemal नहीं करते लेकिन अगर आप इसका use करते है तो उसमे भी आपको ifsc code देखने को मिल जाएगा. 

( 3 )  अपने Bank Branch मे जाकर पता करे - तो इस तरीके मे आप अपने axis bank जहां आपका account open है वहाँ पर भी जाकर पता कर सकते है, हालकी ऊपर जो जानकारी दी हुई है उससे आप पता कर सकते है जिसके बाद आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. 


 ये भी पढे : 





To i hope aapko is post ke madhyam se ifsc code check karne me aasani hui hogi, aur aap apne bank ka ifsc code number pata kar liye honge, to is jankari ko social media share jarur kare.

Comments

Popular posts from this blog

Bank of baroda balance check by miss call/ mini statement number | बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे मिस कॉल से