Bank of baroda account balance, passbook statement online check कैसे करे
इस post में हम आपको बताने वाले है bank of baroda account balance passbook statement online check कैसे करे. बैंक में खाता है तो आप अपने account से related transaction देखने के लिए passbook entry जरूर करवाते होंगे, वैसे यह एक तरह से जरुरी भी है क्योंकि इससे पता चलता है की कब-कब आपने कितने पैसे जमा किये है या निकाले है, इसके अलावा दूसरे तरह के लेन-देन का हिसाब भी देख सकते है.
लेकिन इसके लिए आपको हमेशा bank जाना पड़ता है, अगर यही जानकारी आपको घर बैठे मिलता रहे है तो कितना अच्छा होगा, अगर आप आये दिन banking transaction ज्यादा करते है, जिसका हिसाब आप नहीं रख पाते तो यह information आपके लिए बहुत important है.
तो यहाँ हम जो method बता रहे है उसमे आपको bank of baroda का app download करना होगा, जिसका नाम है M-Connect Plus इस app से आप bank balance check कर सकते है, bob mini statement देख सकते है, passbook statement देख सकते है, इसके अलावा mobile banking related सभी कार्य कर सकते है.
How to download bank of baroda m connect plus appबैंक ऑफ़ बड़ौदा का एम-कनेक्ट प्लस एप्प डाउनलोड कैसे करे
तो दोस्तों जिस तरीके से आप bank of baroda का account balance, mini statement और passbook statement देख पाएंगे उसके लिए आपको bob का m connect plus app अपने phone में download करना होगा, तो उसके लिए android users google play store पर जाये और application का नाम type करे इसके बाद app show करेगा तो उस पर क्लिक करके install कर सकते है.
इसके अलावा अगर आप apple iphone users है तो इसके लिए आपको app store पर जाना होगा और app का नाम type कर search कर डाउनलोड कर सकते है, निचे हम link दे रहे है आप चाहे तो यहाँ से क्लिक कर भी download कर सकते है.
Bank of baroda account balance, mini statement, passbook online check kaise kare.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा एकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, पासबुक स्टेटमेंट चेक कैसे करे
Step - 1 सबसे पहले app open करेंगे तो कुछ permission मांगेगा जैसे record audio, take pictures and record video, access this device's loaction तो इन सबको allow करदे.
Step - 2 अब app के home page में log in का option दिया होगा उसपर क्लिक करे, और आगे confirm पर क्लिक करे.
Step - 3 इसके बाद आपका जो registered mobile है उससे एक sms send करना है, इसलिए confirm करले जो sim है वह आपके mobile में लगा हो. अगर 2 sim लगा हो तो उसी सिम से message भेजे जो आपके bank of baroda account से लिंक हो.
Step - 4 SMS send होने के बाद आपका जो mobile number है वह automatically enter हो जायेगा, अगर नहीं होता तो आप खुद से enter करले, और confirm पर क्लिक करे.
Step - 5 अब आपको register now पर क्लिक करना है.
Step - 6 इसके बाद proceed पर क्लिक करे, और एक otp आएगा जो automatically enter हो जायेगा अगर अनहि होता तो खुद से enter करले.
Step - 7 अब आपको अपने bank of baroda atm dabit card की कुछ details भरनी है जैसे -
- Last 6 digit nos. of bob dabit card - यहाँ अपने atm card के ऊपर जो 16 अंको का नंबर होता है उसके last के 6 अंक को भरना है.
- Card's expiry date - यहाँ पर atm card का expiry date enter करना है, यह detail 16 अंको के ठीक निचे होता है.
- Your 14 digit account numbet - और यहाँ आपको अपने बैंक एकाउंट का नंबर enter करे यह आपके passbook में लिखा होगा.
- Submit - अब submit पर क्लिक करे.
Step - 8 तो यहाँ आपको proceed पर क्लिक करना है, इसके बाद 4 अंको का mpin आपके number पर sms के द्वारा आएगा जो आपको आगे 1, 2 step के बाद भरना है.
Step - 9 यहाँ आपको 4 digit का application password enter करना है, password में आप कोई भी अलग-अलग number enter करे जैसे - 9360. इसे ऊपर और निचे दोनों जगह same enter करना है, और जो password आप enter कर रहे है वो आपको हमेशा याद होना चाहिए, तो अब confirm पर क्लिक करे.
Step - 10 आगे आपको agree पर क्लिक करना है.
Step - 11 यहाँ आपको sms वाला पिन और new pin enter करना है जैसे -
- Enter mpin recieved through sms - तो यहाँ आपको sms के द्वारा जो 4 digit का pin आपके number पर आया तह वो यहाँ enter करे.
- Create new mpin 4digit - यहाँ आपको नया 4 digit का mpin enter करना है, यहाँ भी अलग-अलग नंबर का use करना है जैसे - 4702 और यह pin आपको हमेशा याद रहना चाहिए,
- Confirm new mpin - अब new pin जो बनाये है वो यहाँ भी enter करे.
- Confirm - अब confirm पर क्लिक करे.
Step - 12 इसके बाद आपका m connect plus app में registration complete हो जायेगा, और आगे log in करने का option आएगा जिसमे आपको log in पर क्लिक कर 4 digit का application password enter करना है, जो आपने registration करते वक़्त बनाया था.
Step - 13 Log in होने के बाद bank of baroda के सभी services का उपयोग कर पाएंगे, जैसे यहाँ my account पर क्लिक करके अपना bank balance और mini statement (last 5 transaction) देख पाएंगे.
ये भी पढ़े :
. Bank of baroda balance check by miss call/ mini statement number | बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे मिस कॉल से
. How to check bank balance of bank of baroda by sms | बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैलेंस चेक करे एस.एम.एस से
. Bank Of Baroda का ATM Pin कैसे बनाए ATM Machine से | bob debit card pin generate by atm machine
To friends is tarah se aap bank of baroda account balance, mini statement, passbook ki jankari baroda m connect plus se check kar sakte hai, agar aapko aur koi jankari chahiye to hame comment karke puch sakte hai, aur is post ko share jarur kare.
To friends is tarah se aap bank of baroda account balance, mini statement, passbook ki jankari baroda m connect plus se check kar sakte hai, agar aapko aur koi jankari chahiye to hame comment karke puch sakte hai, aur is post ko share jarur kare.
Comments
Post a Comment