Bank of baroda balance check by miss call/ mini statement number | बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे मिस कॉल से
दोस्तों क्या आपको पता है की bank balance check आप घर बैठे कर सकते है, अगर अभी तक नहीं जानते तो आप अपना कीमती समय ऐसे ही गवां रहे है, आज कल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोगो के पास समय की कमी होती है, और जो बहुत ज्यादा काम में busy रहते है उनके लिए तो time और भी important रखता है ऐसे में आप केवल बैंक बैलेंस चेक करने bank या atm के चक्कर लगाते है, इसका मतलब आप अपने दिन के 10 से 20 minute ऐसे ही west कर रहे है.
जबकि यह काम आप घर बैठे या कही भी mobile के माध्यम से 1 minute से भी कम समय में पता लगा सकते है की आपके bank account में कितना पैसा है. तो आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है, जिसमे हम आपको bank of baroda ka balance check karne wala number यानि miss call number से बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैंक बैलेंस चेक करने की जानकरी बताएँगे.
Bank of baroda mobile number registration कैसे करे
Balance देखने से पहले मै आपको बता देना चाहता हूं की, आप बैलेंस तभी देख पाएंगे जब आपका mobile number आपके bank account से जुड़ा होगा, वैसे तो खाता खुलवाने के समय सभी mobile number देते है. लेकिन हो सकता है आपका account काफी पुराना हो और उस time आपने मोबाइल नंबर ना दिया हो.
या ऐसा भी हो सकता है की जो number आपने दिया है वो अब आपके पास ना हो तो अब नया number अपने account में register करवाने के लिए, bank of baroda जाये जहां आपका खाता हो और वहां जाकर, बैंक से मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने वाला फॉर्म मांगे और उसे भरकर जमा कर दे, अब इसके 1 से 2 दिन बाद आपका number account से link कर दिया जायेगा.
आपके मन में यह सवाल भी आ सकता है की क्या bank of baroda mobile number online register कर सकते है, इसके अलावा atm से mobile number register करने के बारे में भी सुनने को मिलेगा, लेकिन मै आपको बता दू की अभी तक बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा ऐसा तरीका नहीं निकाला है जिससे आप online या atm के through मोबाइल नंबर रजिस्टर कर पाए. इसके लिए आपको बैंक में जाना ही होगा.
How to check bank balance of bank of baroda? बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैंक बैलेंस चेक कैसे करे
आप 2 तरह से bank of baroda का balance check कर सकते है, पहले number पर miss call करने पर only Available balance देख सकते है और दूसरे number से mini statement या account का last 5 transaction देख सकते है, दोनों के लिए अलग-अलग नंबर है जिसपर आपको केवल मिस कॉल करना होगा.
BoB Available Account Balance Check करने के लिए :-
8468001111
अपने BOB bank का बैलेंस देखने के लिए आपको इस number 8468001111 पर missed call करना होगा, miss call उसी नंबर से करना होगा जो आपके बैंक से जुड़ा होगा, तो ring जाने के कुछ seconds बाद automatically call cut हो जायेगा, और उसके कुछ seconds बाद ही bank की ओर से एक message आएगा जिसमे आपका balance लिखा होगा.
Bank Of Baroda Mini Statement Check करने के लिए :-
8468001122
बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट नंबर पर miss call करके आप अपने account का अंतिम 5 लेन-देन का हिसाब देख सकते है. इसके लिए अपने registered mobile number से इस number 8468001122 पर missed call करना होगा, जो रिंग जाने के बाद call automatically disconnect हो जायेगा और उसके कुछ seconds बाद बैंक की ओर से एक sms आएगा जिसमे mini statement की जानकारी होगी, इसमें आप जो भी पैसे जमा किये होंगे या निकाले होंगे या कुछ और transaction हुआ होगा, तो उन सब की जानकारी देख सकते है.
ये भी पढ़े :
. How to check bank balance of bank of baroda by sms | बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैलेंस चेक करे एस.एम.एस से
. Bank of baroda account balance, passbook statement online check कैसे करे
To friends yah tha bank of baroda balance miss call se check tarika, jisme bob available balance ke sath mini statement ki jankari bhi dekh sakte hai. agar aapka isse related koi sawal hai to hame comment karke puch sakte hai, aur is post ko social media par share jarur kare.
Comments
Post a Comment