Canara bank balance और mini statement check कैसे करे miss call number से

दोस्तों आज के इस post में हम आपको बताने जा रहे है canara bank ka balance kaise check kare miss call number se, इसके अलावा miss call से ही canara bank mini statement check करने के बारे में भी आपको बताएँगे. दोस्तों अगर आपका केनरा बैंक में एकाउंट है और आप अभी भी अपना account balance check करने के लिए bank या फिर atm जाते है, तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है.


Canara bank balance mini statement check kaise kare miss call number se


क्योंकि बाकि बैंक की तरह canara bank भी अपने account holders को घर बैठे अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए मिस कॉल नंबर, sms number और online जैसी सुविधा प्रदान कर रही है, तो ऐसे में आप किसी भी तरीके से, और कही भी केवल mobile से ही balance enquiry कर सकते है.

और यह method बहुत ही आसान है यह काम आप smartphone में तो कर ही सकते है, इसके अलावा simple keypad mobile भी किया जा सकता है. अगर आप बहुत busy रहते है और अधिक transaction करते है तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा तरीका है.


How to register mobile number in canara bank

केनरा बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे


यह चीज आपको पता होनी चाहिए की आप किसी भी mobile number से miss call करके balance check नहीं कर सकते, इसके लिए आपका number bank account में register होना चाहिए तभी आप balance enquiry कर पाएंगे. तो अगर आपने bank account खुलवाते समय कोई भी नंबर नहीं दिया था, या जो number दिया था वो अब बंद हो चूका है या आपके पास नहीं है,

तो ऐसे में आप दूसरा मोबाइल नंबर अपने खाते से जोड़ सकते है, और इसके लिए आपको अपने branch वाले canara bank में जाना है, और mobile number rgistration करने वाला form मांग कर भरना है साथ ही जो भी उसके साथ कोई document लगाना हो तो वो लगादे. अब फॉर्म जमा करने के 1 से 2 दिन बाद ही आपका नंबर खाते से जोड़ दिया जायेगा.

How to check canara bank account balance, mini statement by miss call number

केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट चेक कैसे करे मिस कॉल से


(1). Account Balance Check करने के लिए :- 

अगर आप केवल अपना available account balance पता करना चाहते है, तो उसके लिए इस नंबर 09015483483 पर अपने registered mobile number से missed call करना होगा, जिसके कुछ second बाद ही एक sms bank की ओर से आएगा, जिसमे आपका account balance लिखा होगा.

canara bank account balance check miss call number


(2). Mini Statement (hindi) में Check करने के लिए : - 

अगर आप अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट यानि last 5 transaction हिंदी में check करना चाहते है, तो इसके लिए अपने registered mobile number से इस नंबर 09015613613 पर मिस कॉल करे, अब कुछ second बाद ही एक sms बैंक की ओर से आएगा जिसमे आपके खाते का अंतिम 5 लेन-देन का हिसाब लिखा होगा.

canara bank mini statement check number miss call hindi


(3). Mini Statement (english) में check करने के लिए :- 

आप mini statement की जानकरी english language देखना चाहते है तो उसके लिए अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस number  09015734734 पर मिस कॉल करना है, जिसके कुछ ही सेकंड में आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमे last 5 transaction की जानकारी english language में दिया होगा.

canara bank mini statement check missed call number english



 ये भी पढे : 





To friends is tarah se aap canara bank account balance and mini statement miss call number se check kar sakte hai, agar aapko canara bank balance check karne me koi problem aati hai to hame comment karke puch sakte hai, aur post accha lage to ise social media par share jarur kare.

Comments

Popular posts from this blog

Bank of baroda balance check by miss call/ mini statement number | बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे मिस कॉल से