Canara bank ifsc code kaise pata kare | केनरा बैंक का आईएफ़एससी कोड क्या है

 Hello friends इस post मे हम आपक बता रहे है canara bank ka IFSC code kya hai, canara bank new ifsc code कैसे पता करे. अगर आपको इस code की जरूरत है और आप online यह पता करना चाहते है तो यहाँ मै आपको online method के अलावा offline method भी बताऊँगा जो आपको सायद पता नहीं होगा. केनरा बैंक आईएफ़एससी कोड चेक करने के एक से अधिक तरीके है. तो यहाँ मै आपको best 4 method बता रहा हु. 


Canara bank ifsc code kaise pata kare  केनरा बैंक का आईएफ़एससी कोड क्या है


इन तरीकों मे सबसे best online वाला method है जिसके जरिए आप घर बैठे ही अपने mobile से आसानी से पता कर सकते है, इतना ही नहीं आप canara bank के अलावा दूसरे किसी भी bank का भी ifsc कोड check कर सकते है. तो चलिए आगे आपको बता रहे ifsc क्या है ifsc full form और इस कोड को कैसे पता करे. 


IFSC Code क्या है ? ifsc code full in hindi 

IFSC code का फूल फॉर्म "Indian Financial System Code" होता है जिसे हिन्दी मे "भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता" कहा जाता है. यह 11 digit का एक Alphanumeric code होता है जिसका use online fund transfer लेन-देन NEFT, RTGS और IMPS के अंतर्गत किया जाता है. 



Canara bank ifsc code online कैसे पता करे | How to find canara bank new ifsc code online.

केनरा बैंक का आईएफ़एससी कोड ऑनलाइन पता करने के लिए simple आपको google पर search करना होगा, या फिर ifsc code वाली website जाकर bank branch details select कर भी आसानी से check कर सकते है. तो चलिए इसके बारे में पूरी information आगे बता रहे है.


Method - 1 

Online check करे 

1. Google पर search करके - तो इस method आपको ज्यादा कुछ नहीं करना simple google पर जाना है, और search bar मे type करना है canara bank ifsc code इतना लिखकर last मे अपने branch का address लिख देना है जहां भी आपका branch वाला account हो, जैसे गाँव मे है तो उसका तो उसका name type या फिर city, colony, district जो भी है. 

Example : - canara bank ifsc code bhilai

इसके बाद जब search करेंगे तो google के first result मे आपके bank का ifsc code आ जाएगा, इसके अलावा bank की और भी जानकारी मिल जाएगी. 

2. Ifsc website से search करे - अगर आपको google पर search करके आपके branch वाले bank ifsc नहीं मिला उसके जगह कोई और bank का show कर रहा है, तो फिर आप bankifsccode.com की website पर जाकर detail select करके सही जानकारी ले सकते है. 

Website link - bankifsccode.com 

  • Site पर जाने के बाद सबसे पहले select bank name पर क्लिक कर canara bank को select कर लेना है. 
  • इसके बाद state का option होगा तो उसपर क्लिक कर अपना राज्य select करले. 
  • फिर तीसरे number पर district का option होगा तो यहाँ से अपना जिला select करले. 
  • अब चौथे number पर branch का option होगा तो यहाँ से क्लिक करेंगे तो आपका जो canara branch जिस address मे होगा उसे select करे. 

अब नीचे देखे अगर आपके उस address पर एक से अधिक canara bank होगा तो उन सभी branch की list होगी, तो उसमे आपका branch कोनसा है वो देखे यानि उसमे address को match करे. अगर एक ही branch होगा तो फिर वही आपका वाला होगा. तो आप देख सकते है उसमे ifsc code भी लिखा होगा. और bank kuch details भी होगी. 


 ये भी पढे : 

Punjab national bank ifsc code कैसे पता करे online

Bank of baroda ifsc code number online कैसे पता करे | बैंक ऑफ़ बड़ौदा आईएफएससी कोड


Method - 2 

Bank Passbook मे चेक करे अपना आईएफ़एससी कोड 

Online के अलावा offline भी आप ifsc code पता कर सकते है, जोकि यह आपके bank passbook मे भी लिखा रहता है. आप passbook के front page मे देखे वहाँ पे आपको लिखा हुआ मिल जाएगा. कुछ बैंक के passbook मे सुविधा नहीं भी हो सकता है. 



Method - 3

अपने Bank check book से पता करे 

बैंक चेक बुक वैसे तो कम ही लोग use करते है पर अगर आपके पास है तो उसमे आप check ऊपर या नीचे मे देखे वहाँ पे canara bank का ifsc code लिखा हुआ मिल जाएगा. 


Method - 4

अपने canara bank branch मे जाकर पता करे 

वैसे तो आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी क्यूंकी ऊपर के 3 methods से आपको पता चल जाएगा, पर अगर आप bank से ही पता करना चाहे तो आप बैंक जाकर staff  से पुछ सकते है वह आपको ifsc number बता देंगे. 


 ये भी पढे : 

Canara bank balance और mini statement check कैसे करे miss call number से

केनरा बैंक बैलेंस चेक sms नंबर | how to check canara bank balance by sms with mini statement

Canara bank atm pin generate कैसे करे atm machine से | how to activate canara bank atm card



Watch Youtube Video:



To friends yah tha canara bank ifsc code online pata karne ka tarika, jiske jariye aap aasani se apne canara bank ifsc code check kar sakte hai. sath hi aap offline tarika hai bank passbook, check book, aur apne canara bank branch jakar bhi pata kar sakte hai. to friends yah information aapko accha laga ho to ise social media par share jarur kare.

Comments

Popular posts from this blog

Union bank ifsc code number kaise pata kare online | यूनियन बैंक का आईएफएससी कोड

State bank ifsc code kaise pata kare online | भारतीय स्टेट बैंक ifsc कोड नंबर

Punjab national bank pnb bank atm pin generate कैसे करे ATM machine से