HDFC bank का ifsc code कैसे पता करे online | how to find ifsc code for hdfc bank
Hello friends इस post मे हम आपको बता रहे है ifsc code kya hai और hdfc ifsc code kaise pata kare online. अगर आपका bank account है तो आपको इस आईएफ़एससी कोड की जरूरत पड़ सकती है, जोकि इसका इस्तेमाल पैसे के लेन देन के लिए किया जाता है. ifsc code online check करना बहुत ही आसान है इस method मे आप किसी भी जगह के hdfc bank branch का code आसानी से निकाल सकते है.
काफी लोग इस code को पता करने के लिए bank भी जाते है जिसमे उनका कीमती समय ऐसे ही निकल जाता है, तो अगर आप घर बैठे online यह code पता करना चाहते है, तो online सबसे best method है, online के अलावा और भी कई offline तरीके है जिसके बारे मे मै इस post मे बताऊँगा जो हो सकता है आपके काम आ जाए.
IFSC Code क्या है ? आईएफ़एससी कोड full form in हिन्दी
IFSC code का full form होता है "Indian Financial System Code"जिसे हिन्दी मे "भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता" कहा जाता है. यह एक unique 11 digit का code होता है. और इस कोड का उपयोग online fund transfer के लिए कहा जाता है जैसे - NEFT, RTGS और IMPS आदि. इस code मे जो 11 digit होता है उसके पहले का 4 character से bank का नाम पता चलता है, और 5वाँ character हमेशा 0 होता है, और जो last 6 character होता है उससे bank की location पता चलती है. तो यह था ifsc code का मतलब और उसके उपयोग की कुछ जानकारी.
Hdfc bank ifsc code कैसे check करे online | how to find ifsc code for hdfc bank
अनलाइन आईएफ़एससी कोड आप 2 तरह से पता कर सकते है, first method मे आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस google पर bank branch का नाम और ifsc code लिखकर search करना है, और दूसरे method मे आपको ifsc code पता करने वाली website पर जाना होगा तो चलिए कैसे करना है इसके बारे मे details से देख लेते है.
Online Method -
(1) Google पर search करके पता करे -
इस method मे आपको पहले अपने mobile या computer पर कोई भी internet browser open कर लेना है, और google पर search करना है अपने bank का नाम और वह किस location पर है उसका नाम जैसे गाँव, शहर, नगर, जिला आदि जिस जगह पर है उसका name type करना है फिर सर्च करना है जैसे -
Example - Hdfc bank ifsc code raipur
अब इस तरह type करने के बाद जब आप search करेंगे तो google के first result मे ही आपके bank branch का ifsc code दिखायी देगा, यहाँ पर bank की और भी कुछ details होंगी.
(2) Website पर जाकर पता करे -
जो पहला method बताया google पर search करने वाला उससे काफी लोगों के bank branch ifsc code पता चल गया होगा पर उन लोगों को problem हो सकती है जिनका branch ऐसी जगह पर है जहां पर already एक से अधिक hdfc के branch हो. तो उस condition मे आप website पर जाकर check कर सकते है.
तो इसके लिए browser मे type करना है bankifsccode.com और site पर जाना है, इसका link हम नीचे भी दे रहे है जिसपर click करके website पर जा सकते है.
Link - bankifsccode.com
Website पर जाने के बाद आपको अपनी bank branch की कुछ details select करनी होगी, तो इसके लिए नीचे बताए गए steps को follow करे -
- Select bank name - यहाँ पे click करके आपको hdfc bank ltd को select कर लेना है.
- State - यहाँ से क्लिक करके अपना state (राज्य) select कर लेना है.
- District - इसके बाद district का option होगा तो यहाँ click करके अपना जिला select करे.
- Branch - अब आपका hdfc branch जिस address पर होगा वो यहाँ से click करके select करे.
Comments
Post a Comment