SMS send करके hdfc bank balance और mini statement check कैसे करे
Hello friends इस post मे हम आपको बताने जा रहे है hdfc bank balance enquiry करने के बारे मे मे जिसमे हम आपको sms send करके एचडीएफसी बैंक बैलेंस कैसे चेक करे के बारे मे जानकारी, इससे पहले हमने miss call से balance check करने के बारे मे बता चुके है अगर आपने वो post नहीं पढ़ी तो उसका लिंक इस post मे दे देंगे. वैसे तो bank account balance चेक करने के लिए online offline बहुत से तरीके है, तो यहाँ पर मै आपको sms वाला तरीका बता रहा हूँ जोकि यह offline method है. इसमे भी miss call की तरह किसी भी mobile phone जैसे keypad, smartphone से भी किया जा सकता है और किसी भी समय और कही से भी कर सकते है. इसके लिए भी आपको bank या atm जाने की जरूरत नहीं पड़ती. तो अभी तक आप अपने बैंक खाते का रकम पता करने के लिए बैंक या atm जाते थे तो इस method को जानने के बाद आपका काफी समय बच जाएगा. Hdfc Bank Me Mobile Number Register Kaise Kare? Bank balance check करने से पहले यह चीज आपको पता होनी चाहिए की, आपके बैंक अकाउंट मे आपका mobile number link होना चाहिए, और वह आपके पास होना चाहिए active, तो काफी लोग का number बैंक मे