HDFC bank balance check कैसे करे miss call करके | with mini statement number

 Hello friends इस post मे हम जानेंगे hdfc bank account balance enquiry no के बारे मे जिसके जरिए आप आसानी से एचडीएफसी बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है, इसमे आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस अपने bank से registered mobile number से नीचे बताए गए number पर missed call करना है जिसके बाद आपके number पर एक message आएगा जिसमे आपके hdfc bank account balance लिखा होगा, साथ ही हम hdfc bank mini statement number के बारे मे भी बताएंगे जिससे आप अपने account के कुछ last transaction भी check कर पाएंगे.

HDFC bank balance check कैसे करे miss call करके  with mini statement number


यहाँ हम जो तरीका बताएं है उससे आप अपने किसी भी mobile जैसे keypad या smartphone से check करने के लिए use कर सकते है, साथ ही इसके लिए आपको internet की भी जरूरत नहीं पड़ती, और यह काम आप कही भी और किसी भी समय कर सकते है. वैसे तो bank balance check करने के लिए passbook entry करके और atm machine से भी check कर सकते है, पर इसके लिए आपको अपना समय निकालकर बाहर जाना पड़ता है. तो यह चीज हर किसी के लिए possible नहीं, क्यूंकी काफी लोग अपने काम पर busy होते है घर का काम भी होता है. तो ऐसे मे उनके लिए missed call se balance check करना काफी helpful हो सकता है. 


Table of content :

  • Hdfc bank me mobile number kaise register kare
  • HDFC missed call और sms banking के लिए mobile number register कैसे करे
  • एचडीएफसी बैंक का बैलेंस कैसे चेक करते हैं
  • hdfc bank balance check miss call no
  • एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट नंबर


एचडीएफसी बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें? (how to register mobile number in hdfc bank)

Bank balance पता करने से पहले आपको यह ध्यान रखना है की, आपका जो खाता है उसमे mobile number registered होना चाहिए, और वह number आपके पास होना चाहिए और वह active भी होना चाहिए, तो अगर आपके अकाउंट के साथ मोबाईल नंबर रजिस्टर नहीं है या जो पहले नंबर था वो खो गया या आपके पास नहीं है. 

तो आप पहले अपने hdfc bank branch मे जाए और account से mobile number register करने वाला form मांगकर उसे पूरा भरे और उसके जोभी document लगाने को कहे तो उसे लगाकर जमा करदे, अब form जमा करने के 2 working days मे आपका mobile number registered हो जाएगा, जिसका message भी आपको मिल जाएगा. 

अगर आपके पास atm card है तो आप mobile number register या change करने के लिए hdfc की atm machine पर जाकर भी कर सकते है. 



HDFC missed call और sms banking के लिए mobile number register कैसे करे

दोस्तों ऊपर आपने जाना की bank balance चेक करने के लिए mobile number account के साथ link होना जरूरी है. लेकिन अभी आपको एक और step complete करना होगा, इसमे आपको miss call और sms के जरिए balance पता करेंगे उसके लिए भी अपना मोबाईल नंबर registered करना होगा. लेकिन इसके लिए आपको bank या atm machine पर जाने की जरूरत नहीं यह काम आप एक sms send करके कर सकते है. 

तो इसके लिए अपने बैंक से जो रजिस्टर मोबाईल नंबर होगा उससे एक message भेजे तो उसके लिए अपने mobile के sms app मे चले जाए और message type करे capital letter मे - REGISTER  फिर space देकर लिखे Customer ID फिर space देकर अपने account number का last 5 number type करे, फिर message को इस number 5676712 पर send करदे. 

Example - Type - REGISTER <Customer ID> <Last 5 Digits of A/c No.>

Send - 5676712


hdfc bank miss call sms banking ke liye mobile number register karne ke liye message send kare


तो अब message भेजने के कुछ ही समय मे आपका number miss call और sms banking के लिए activate हो जाएगा, जिसके बाद आप अपना balance आसानी से check कर पाएंगे.  


एचडीएफसी बैंक का बैलेंस कैसे चेक करते हैं ? ( HDFC Bank Balance Check karne ka number)

HDFC bank balance miss call से check करने के लिए 2 तरीके है पहले तरीके से आप total available balance देख सकते है, और दूसरे तरीके मे आप mini statement देख पाएंगे. तो चलिए आगे आपको बता रहे है इन दोनों method के बारे मे पूरी details. 


(1) hdfc balance check missed call number - 18002703333

अगर आप अपना total available bank balance देखना चाहते है तो उसके लिए अपने registered mobile number से miss call करे इस number पर - 18002703333 इसके बाद कुछ ही समय मे आपके mobile नंबर पर एक sms bank की तरफ से आएगा जिसमे आपका available balance लिखा होगा. 

hdfc balance check missed call number


(2)  hdfc bank mini statement number - 18002703355

अगर आप अपने hdfc account का mini statement balance यानि की last transaction देखना चाहते है तो इसके लिए भी miss call करके पता कर सकते है, इस तरीके मे आप आप अपने account के अंतिम कुछ लेन-देन जैसे पैसे निकालने और जमा करने या कुछ और transation जो अपने किया होगा वो पता कर सकते है. तो इसके लिए भी अपने bank से registered mobile number से missed call करे इस number पर 18002703355. अब कुछ ही समय मे आपके number पर एक sms आएगा जिसमे मिनी स्टेटमेंट बैलेंस की जानकारी होगी, तो इस तरह आप एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट नंबर पर मिस कॉल से लास्ट मिनी ट्रांज़ैक्शन पता कर सकते है.

hdfc bank mini statement number


 ये भी पढे : 

SMS send करके hdfc bank balance और mini statement check कैसे करे

HDFC bank का ifsc code कैसे पता करे online | how to find ifsc code for hdfc bank

HDFC Bank ATM Card Pin Generate कैसे करे ATM Machine से



To friends is tarah se aap apne hdfc bank balance check kar sakte hai, jisme hamne 2 best method bataye hai, i hope yah post aapke kaam ho to is information ko social media par share jarur kare.

Comments

Popular posts from this blog

Bank of baroda balance check by miss call/ mini statement number | बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे मिस कॉल से

Uco Bank ATM Card Pin Generate कैसे करे ATM Machine से 2023