Union bank ifsc code number kaise pata kare online | यूनियन बैंक का आईएफएससी कोड

 Hello friends इस post मे हम आपको बता रहे है Union bank ifsc code number kaise pata kare online, यूनियन बैंक का आईएफएससी कोड क्या होगा, यूनियन बैंक का कोड नंबर कितना है, यूनियन बैंक का आईएफएससी कोड कितने अंक का होता है आदि जानकारी इस article के माध्यम से जानेंगे. तो यहाँ पर मै आपको top best 4 method के बारे मे बताऊँगा जिसमे online ifsc code check करने और offline 3 method के बारे मे भी जानेंगे.


Union bank ifsc code number kaise pata kare online


यह जो आईएफ़एससी कोड होता है वह banking related work मे काम आता है. तो अगर आपका किसी भी bank मे account है तो आपको इसकी जरूरत कभी न कभी पड़ सकती है. तो फिलहाल आप union bank ka ifsc code search कर रहे है internet पर तो यहाँ पर मै आपके काम को आसान बना दूंगा, क्यूंकी यहाँ पर मैंने जो तरीका बताया है उससे आप कुछ ही minuts मे अपने union bank का ifsc code पता कर सकते है, और इस method से आप अपना ही नहीं बल्कि दूसरों के bank का भी आसानी से पता कर सकते है. 



Ifsc code क्या होता है ? ifsc code full form 

IFSC code का full form होता है "Indian Financial System Code" जिसे हिन्दी मे "भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता" कहते है. यह एक unique code है जो 11 digit का होता है जिसे Alphanumeric code भी कहा जाता है. जिसका इस्तेमाल online money transfer के लिए किया जाता है जिसमे NEFT, RTGS और IMPS शामिल है. 

जैसा की हमने बताया की इसमे 11 digit का code होता है तो इस code के पहले जो 4 character होता है उससे bank का नाम पता चलता है, जोकि short मे होता है, अब इसके बाद जो 5 वाँ character होता है वह हमेशा 0 होता है, और जो अंतिम 6 character होता है उससे bank की location पता चलती है. 


Union bank ifsc code number कैसे पता करे online (how to find union bank ifsc code number online)

यहाँ पर हम online के अलावा 3 और ऐसे तरीको के बारे मे बता रहे जो offline है, जिससे भी आप आसानी से आईएफ़एससी कोड चेक कर सकते है. 

Method - 1 Online कैसे पता करे ifsc code

1. Google पर search कर पता करे 

तो इस method मे आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको अपने mobile या computer पर कोई भी internet browser को open कर लेना है, और उसमे आपको google पर सीधे search करना है - union bank ifsc code durg तो यहाँ आपको ध्यान देना है की पहले union bank ifsc code लिखना है फिर last मे उस branch का address लिखना है जिस address मे आपका union bank का branch है, जैसे की गाँव, शहर, नगर, कालोनी, जिला, आदि का नाम लिख सकते है. 

 Example :- union bank ifsc code durg

अब इतना type करने के बाद आपको search करना है सर्च करने के बाद आप google के first page मे ही देख पाएंगे अपना ifsc कोड.


2. IFSC Code वाली website पर जाकर पता करे

अगर आपको google पर search करने के बाद आपका branch वाला ifsc code के जगह दूसरा ifsc दिखा रहा है, तो फिर सीधे ifsc code वाली website पर जाकर पता कर सकते है, क्यूंकी यहाँ पर आपको confirm आपकी branch वाली union bank का ifsc पता चल जाएगी. 

तो इसके लिए आपको browser मे type करना है bankifsccode.com और site पर जाना है, इसका link हम नीचे भी दे रहे है जिसपर क्लिक करके website पर जा सकते है. 

 Link - bankifsccode.com

Website पर जाने के बाद आपको अपने bank से related कुछ options होंगे उन्हे select करना है तो इसके लिए नीचे बताए गए steps को follow करे - 

Step - 1. Select bank name - तो पहले options से आपको union bank of india को select कर लेना है. 

Step - 2. State - इसके बाद आपका जो राज्य है वो select करे. 

Step - 3. District - अब यहाँ पर आपको अपना जिला (district) select कर लेना है. 

Step - 4. Branch - यहाँ पर आपको अपना union bank branch address को select करना है, इस लिस्ट मे एक से अधिक union bank branch की list हो सकती है. तो इसमे आपका union bank किस address पर है वो इसमे देखे. 

तो अब यह last option select करने के बाद देखेंगे नीचे मे bank से related कुछ details और ifsc code लिखा होगा, अगर उस address मे एक से अधिक ubi की branch होगी तो उन सबकी list एक बाद एक होगी, तो हो सकता है आपका branch दूसरे या तीसरे number पर हो तो उसमे details check कर सकते है, और उसी मे उस ubi branch का ifsc code भी लिखा होगा. 


Offline Method :-

Method - 1 Bank Passbook से ifsc code पता करे

काफी लोगों की इसके बारे मे पता हो सकती है पर कुछ लोगों को नहीं भी हो सकती है किस bank passbook मे भी ifsc code लिखा रहता है, तो आप अपने passbook देखे उसके front page मे यह कोड लिखा हुआ मिल जाएगा. कुछ banko के passbook यह नहीं भी सकता है. 

Method - 2 Bank check से ifsc code पता करे

Check book का नाम तो आपने सुना ही होगा और हो सकता है आप इसका use भी करते हो, पर काफी लोग चेक बुक का इस्तेमाल नहीं करते, पर अगर आपके पास है तो उसमे ऊपर या नीचे की ओर देखे उसमे आईएफ़एससी कोड लिखा हुआ मिल जाएगा. 

Method - 3 अपने ubi bank branch जाकर ifsc code पता करे 

अब इतने method जानने के बाद आपको bank जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन फिर भी आपको problem आ रही है तो आप अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मे जाकर पता कर सकते है. 



 ये भी पढे : 

State bank ifsc code kaise pata kare online | भारतीय स्टेट बैंक ifsc कोड नंबर

Punjab national bank ifsc code कैसे पता करे online


FAQ

Q. आईएफएससी का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: IFSC का फुल फॉर्म "Indian Finance System Code" होता है जिसे हिन्दी मे "भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता" कहते है. 

Q. यूनियन बैंक का आईएफएससी कोड कितने अंक का होता है?

Ans : Union bank of india का आईएफ़एससी कोड 11 character का होता है

Q. यूनियन बैंक का कोड नंबर कितना है?

Ans : Union bank के ifsc कोड मे पहले 4 character word मे होता है, और 6 character number मे होता है जैसे - UBIN0566985

Q. यूनियन बैंक का आईएफएससी कोड क्या होगा?

Ans : हर बैंक का अपना एक अलग ifsc code होता है, उसी तरह आपके ubi branch का कोड अलग होगा

Q. आईएफएससी कोड मतलब क्या होता है?

Ans : IFSC code 11 digit का unique code होता है जिसका full form "Indian Financial System Code" होता है.  

Q. आईएफएससी कोड कैसे पता चलेगा?

Ans : IFSC code पता करने के एक से अधिक तरीके है जैसे - online google पर search करके, ifsc website से, bank paasbook से, check book से, और bank branch मे जाकर. 

Q. आईएफएससी कोड और ब्रांच कोड में क्या अंतर है?

Ans : IFSC code मे ही branch code शामिल रहता है जो last 6 character bank branch का code होता है. तो यहाँ दोनों मे अंतर यही है की ifsc code से बैंक के एक से अधिक जानकारी पता चलती है जैसे - bank का नाम, बैंक का पता आदि, जबकि branch code से bank का address पता चलता है. 


 यह भी पढे : 

Bank of baroda ifsc code number online कैसे पता करे | बैंक ऑफ़ बड़ौदा आईएफएससी कोड

Canara bank ifsc code kaise pata kare | केनरा बैंक का आईएफ़एससी कोड क्या है

union bank of india balance check number missed call mini statement 2023


Conclusion (निष्कर्ष)

तो friends हमने इस post मे जाना ifsc code क्या है और ifsc code पता करने के best 4 तरीकों के बारे मे जानकारी, जिसमे पहला जो तरीका था online का उसमे हम google और website के मदद से आसनी से search कर पता कर सकते है, और offline मे bank passbook, check book, और bank branch मे जाकर पता कर सकते है. और यह आईएफ़एससी कोड आपके online transaction मे काम आ सकता है जैसे - RTGS, NEFT, IMPS आदि. तो आप अपने बैंक ब्रांच का ifsc code पता करने के बाद उसे note करके रख ले ताकि आने वाले समय मे आपको इसकी जरूरत पड़े तो इसका इस्तेमाल कर पाए


Watch On Youtube Video :


तो दोस्तों आशा करते है आपको यह information अच्छा लगा होगा और ifsc code पता करने से related सारी जानकारी आपको समझ आ गई होगी फिर भी अगर आईएफ़एससी कोड से related कोई सवाल है तो हमे comment करके पुछ सकते है. और इस post को social media पर share जरूर करे. 

Comments

Popular posts from this blog

State bank ifsc code kaise pata kare online | भारतीय स्टेट बैंक ifsc कोड नंबर

Punjab national bank pnb bank atm pin generate कैसे करे ATM machine से